ऐसी तस्‍वीरें जो इतिहास के पन्‍नों में आज भी जिंदा हैं

|

इतिहास में कई ऐसी चीजें हैं जो हमेशा अमर रहेगी फिर चाहे जितनी सदियां गुजर जाएं। पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। जिसमें कई आपदाएं, आतंकी हमले भी शामिल हैं।

पढ़ें: 10 एंड्रायड स्‍मार्टफोन जो आपको देंगे बड़ी स्‍क्रीन का मज़ा

वहीं दुनिया भर में कई जगह पर सत्‍ता परिर्वतन भी देखने को मिला। वहीं दूसरी ओंर वल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हमले को अंजाम देने वाले ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्‍तान में खोज कर मार गिराया जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा। इतिहास के पन्‍नों में ऐसी कई तस्‍वीरें कैद हैं जिन्‍हें आज भी आप देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे ये कल ही की घटना है। हम आपके लिए आज कुछ ऐसी ही तस्‍वीरे लाएं हैं जो दुनियाभर की बड़ी घटनाओं को दशार्ती हैं।

1

1

2000 के भव्‍य स्‍वागत के दौरान ली गई आतिशबाजी की तस्‍वीर।

2

2

2000 में बम खोजी कुत्‍ते जंजीर को पूरे म‍िलिट्री सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जंजीर ने हजारों लोगों की जान बचाई। 

3

3

2001 में तालिबान शारिया कानून के 5 साल बाद एक अफगानी महिला ने अपने चेहरे से नकाब हटाया।

4

4

साल 2004 में यूक्रेन में एंटी रायट पुलिसमैन को फुल देती एक महिला।

5

5

साल 2004 में मैड्रिड में ट्रेन हमले की तस्‍वीर, इस हमले में 200 लोगों की जानें गईं थी।

6

6

2004 में फेसबुक लांच के कुछ दिनों बाद मार्क जुकरबर्ग और डस्टिन मोस्कोवित्ज़ की ली गई तस्‍वीर।

7

7

पाकिस्‍तान में बाढ़ के दौरान एक आदमी बिल्‍ली के बच्‍चों को बचाता हुआ।

8

8

2001 में स्‍टीव जॉब ने आईपॉड का पहला वर्जन लांच किया।

9

9

ओसामा बिन लादेन को मारने के मिलिट्री ऑप्‍रेशन को लाइव देखते बराक ओबामा।

10

10

2001 में सद्दाम हुसैन के पकड़े जाने के बाद ली गई तस्‍वीर

11

11

2003 में ली गई इस तस्‍वीर में गुजरात के Natwarghad गांव में एक कुएं से पानी भरते कई लोग।

12

12

2008 में ग्‍लोबल क्राइसेस के दौरान ली गई एक तस्‍वीर।

13

13

मुबारक सरकार का विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग करने से मना करने के बाद एक इजिप्‍टियन महिला सैनिक को प्‍यार करते हुए।

14

14

2011 में कैपटन माइकल ने अपने पार्टनर टॉड साउंडर के साथ सेन फ्रांसिस्‍कों में शादी रचाई।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X