100 रुपए के हर रिचार्ज पर 20 रुपए कैशबैक दे रही है ये कंपनी

|

जियो के टेलीकॉम मार्केट में एंट्री लेने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कैशबैक ऑफर लॉन्च कर रही हैं। आइडिया सेल्यूलर भी इस कैशकैब कॉम्पिटीशन में शामिल हो गया है। आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए "Jeeto Bejhijhak" कैशबैक ऑफर पेश किया है। इस कैशबैक ऑफर में आइडिया 100 रुपए के हर रिचार्ज पर 20 रुपए का कैशबैक कूपन दे रही है। आइडिया के प्रीपेड यूजर्स इस कूपन का इस्तेमाल 199 रुपए और उससे अधिक के रिचार्ज पर कर सकेंगे।

100 रुपए के हर रिचार्ज पर 20 रुपए कैशबैक दे रही है ये कंपनी

जीतो बेझिझक कैशबैक ऑफर की सबसे जरूरी बात ये है कि यूजर को कैशबैक पाने के लिए 100 रुपए का रिचार्ज आइडिया की वेबसाइट या फिर माय आइडिया ऐप के जरिए ही करना होगा। साथ ही कैशबैक कूपन का इस्तेमाल भी आइडिया ऐप और वेबसाइट के जरिए रिचार्ज पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

बता दें कि आइडिया ने हाल ही में एक टेलीविजन कैंपेन "Kal Dekhe So Aaj Dekh, Aaj Dekhe So Right Now" (कल देखे सो आज देख, आज देखे सो राइट नाउ) लॉन्च किया है। इस कैंपेन में आइडिया अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए लगातार ऑफर्स पेश करती रहेगी। कंपनी के मुताबिक, इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा, कैशबैक और बाइक, कार और स्मार्टफोन जैसे ईनाम जीतने का मौका मिलेगा।

शर्त के मुताबिक, यूजर्स को माय आइडिया ऐप से ही रिचार्ज कराना होगा। ये कैशबैक ऑफर 5 जून 2018 से 15 अगस्त 2018 तक वैलिड है। बता दें कि कैशबैक कॉम्पिटीशन में आइडिया के अलावा एयरटेल और जियो भी एक्टिव हैं। जनवरी में जियो ने 'More than 100% cashback offer' नाम से कैशबैक ऑफर पेश किया था।

How to Increase Mobile Battery Backup (HINDI)

इस नए ऑफर में जियो अपने प्राइम मेंबर्स को किसी भी 398 रुपए के रिचार्ज पर 700 रुपए से भी अधिक का कैशबैक ऑफ़र कर रही है। रिलायंस जियो ने इस 700 रुपए के कैशबैक को डिवाइड कर दिया है। इसमें यूज़र्स को 400 रुपए का कैशबैक वाउचर मिलेगा और 400 रुपए का कैशबैक वाउचर 50 रुपए के 8 वाउचर रूप में मिलेगा। इन वाउचर को अतिरिक्त add-on 91 रुपए या उससे अधिक के पैक पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular has launched its new cashback offer named Jeeto Bejhijhak to Offer Rs 20 Cashback On Every Recharge of Rs 100.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X