शाओमी के 6,999 रुपए वाले फोन पर मिल रहा है 280GB डाटा फ्री

By Neha
|

अगर आप इस समय अपने लिए बजट स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए एकदम सही है। अगर आप सोच रहे हैं कैसे, तो बता दें कि स्मार्टफोन की खरीद पर आपको फ्री डेटा भी मिल सकता है। ये बंपर फ्री डेटा ऑफर हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए शाओमी के स्मार्टफोन Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite के साथ मिल रहा है। आज से इन स्मार्टफोन की दूसरे चरण की बिक्री शुरू हो रही है। इन स्मार्टफोन को खरीदने पर टेलीकॉम कंपनी आइडिया 280 जीबी डेटा बिल्कुल फ्री दे रही है।

शाओमी के 6,999 रुपए वाले फोन पर मिल रहा है  280GB डाटा फ्री

आइडिया ने ये ऑफर उन नए और मौजूदा प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया है, जिन्होंने शाओमी के रेडमी वाय सीरीज का फोन खरीदा है या खरीदने वाले हैं। इस 280 जीबी एक्सट्रा डेटा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को 357 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। हर रिचार्ज पर 28 जीबी डाटा एक्स्ट्रा यानी (28+28=56 जीबी) डाटा मिलेगा। यह एक्सट्रा डाटा 10 रिचार्ज पर मिलेगा यानी कुल 280 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इस ऑफर में सभी नेटवर्क पर रोज 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट कॉलिंग भी मिलेगी। ये कंपनी का लिमिटेड पीरियड ऑफर है।

ये हैं बेस्ट 5 पार्किंग ऐप्स, जो आपका टाइम और पैसा दोनों बचाएंगेये हैं बेस्ट 5 पार्किंग ऐप्स, जो आपका टाइम और पैसा दोनों बचाएंगे

बता दें कि शाओमी के दोनों स्मार्टफोन इसी महीने 2 नवंबर को लॉन्च किए गए थे। स्मार्टफोन की पहली सेल 8 नवंबर को शुरू की गई थी, जिसमें ये शाओमी Redmi Y1 और Y1 Lite दोनों ही स्मार्टफोन कुछ मिनटों बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। अब इन दोनों ही बजट स्मार्टफोन को अमेजन पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां से आप इन स्मार्टफोन को खऱीद सकते हैं। अमेजन के अलावा Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite को आप शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट मीडॉटकॉम से भी खरीद सकते हैं।

Oppo F3 Plus का दमदार वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्सOppo F3 Plus का दमदार वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

रेड्मी Y1 के स्पेसिफिकेशन- इस फोन में कंपनी ने 5.5HD डिस्प्ले दी है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें ऊपर से 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया है। यह फोन कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट कलर में पेश किया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। रेड्मी Y1 में ऑक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी ऑप्शन हैं। इस फोन की एक और शानदार बात है कि यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा, जिसकी मदद से इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन पर MIUI 9 अपडेट नवंबर की शुरुआत में जल्द ही मिलेगा।

5000 एमएएच बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता5000 एमएएच बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता

रेड्मी Y1 lite के स्पेसिफिकेशन- रेड्मी Y1 लाइट इस सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन है। इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए रेड्मी Y1 का लाइट वर्जन है। इस फोन में भी 5.5 inch HD डिस्प्ले है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 3080mAh पॉवर की है। श्याओमी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है। यह फोन भी रेड्मी Y1 की तरह डेडिकेटेड मैमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular Offers 280gb Extra Data With Xiaomi Redmi Y1 And Xiaomi Redmi Y1 lite. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X