सभी 4G स्मार्टफोन पर ये कंपनी दे रही है 2000 रुपए कैशबैक

By Neha
|

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर में टैरिफ प्लान लॉन्च और रिवाइज के बाद एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है और वो है स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर का। रिलायंस जियो ने सबसे पहले स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर की शुरुआत की थी, जिसे फॉलो करते हुए भारती एयरटेल और वोडाफोन भी 4जी स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर पेश कर चुके हैं।

अब इस कैशबैक ऑफर के कॉम्पिटिशन में आइडिया सैल्यूलर भी शामिल हो चुकी है। आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए मेगा कैशबैक ऑफर पेश किया है, जिसमें सभी 4जी स्मार्टफोन पर 2000 रुपए कैशबैक मिलेगा।

सभी 4G स्मार्टफोन पर ये कंपनी दे रही है 2000 रुपए कैशबैक

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया पहले भी पैनासॉनिक स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर दे चुकी है। अब कंपनी ने सभी 4जी स्मार्टफोन पर कैशबैक देने का ऐलान किया है। बता दें कि इस ऑफर का फायदा आइडिया के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स उठा सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए स्मार्टफोन को 23 फरवरी 2018 को या उसके बाद खरीदना होगा।

How to use Two whatsapp accounts on your android phone (Hindi)?

8MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1500 रुपए कैशबैक 8MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1500 रुपए कैशबैक

बता दें कि कुछ समय पहले रिलायंस जियो ने भी 4जी स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर पेश किया था, लेकिन वो सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए था, लेकिन आइडिया कैशबैक ऑफर सभी 4जी स्मार्टफोन के लिए है। इस ऑफर में आइडिया प्रीपेड कस्टमर्स को हर महीने 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 100 एसएमएस रोज और 1.4जीबी डेटा मिलता है।

अगर यूजर ने 398 रुपए, 449 रुपए 459, या 509 रुपए का रिचार्ज करा रखा है, तो 199 रुपए का रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। यूजर्स को कम से कम 3000 रुपए का रिचार्ज कराने पर पहले 18 महीनों में 750 रुपए का कैशबैक मिलेगा। बाकी बचा 1,250 रुपए कैशबैक अगले 18 महीने में मिलेगा, जब यूजर 3000 रुपए का रिचार्ज करा लेगा।

सैमसंग ने दुनिया का पहला 'वाइंड-फ्री' एसी उतारा सैमसंग ने दुनिया का पहला 'वाइंड-फ्री' एसी उतारा

पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ये कैशबैक ऑफर निर्वाण वॉइस कॉम्बो प्लान के साथ आएगा। आइडिया निर्वाण वॉइस कॉम्बो प्लान की कीमत 389 रुपए से शुरू होकर 2,999 रुपए तक के हैं। बता दें कि आइडिया ने ये कैशबैक ऑफर 23 फरवरी 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक के लिए पेश किया है, यानी इसी बीच खरीदे गए स्मार्टफोन पर आइडिया 2000 रुपए कैशबैक देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular 4g smartphone par 2000 Cashback offerkar raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X