TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
आप भले ही कोई भी टेलीकॉम नेटवर्क इस्तेमाल करते हों, लेकिन सभी कंपनियों के प्लान और ऑफर्स से अपडेट रहना जरूरी हो गया है। टेलीकॉम कंपनियां हर रोज पहले से ज्यादा सस्ते और ज्यादा फायदे वाले प्लान पेश कर रही हैं। पहले एयरटेल, फिर रिलायंस जियो और अब आइडिया सैल्यूलर ने भी अपने प्लान रिवाइज करने शुरू कर दिए हैं।
आइडिया ने अपने 149 रुपए के प्रीपेड प्लान में एक बार फिर बदलाव किया है। रिवाइज के बाद ये प्लान पहले से ज्यादा किफायती और फायदेमंद हो गया है। आइडिया का 149 रुपए का प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
आइडिया सैल्यूलर-
आइडिया का 149 रुपए का प्लान पूरे देश में सभी सर्किल पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस प्लान को रिवाइज कर 21 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 21 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा 2G/3G/4G स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) साथ ही हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इस टैरिफ प्लान को यूजर्स कंपनी की वेबसाइट और माय आइडिया ऐप से रिचार्ज करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बाकी कंपनियां 149 रुपए के टैरिफ प्लान में क्या दे रही हैं।
रिलायंस जियो-
जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 149 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 जीबी डेटा 4जी स्पीड मिलता है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
भारती एयरटेल-
कंपनी ने 149 रुपए के प्लान की वैलिडिटी लिमिट नहीं बढ़ाई है और ये प्लान अब भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इस प्लान में 28 दिनों तक रोजाना 1.4GB 3G/4G और हर रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। एयरटेल ने अपने प्लान को और ज्यादा किफायती बनाकर बाकी कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन पेश कर दिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसी कीमत पर बाकी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को क्या-क्या फायदे और सुविधा दे रही हैं, तो यहां हम इस कीमत में आने वाले सभी कंपनियों के प्लान की तुलना कर रहे हैं।
नहीं मिलेगा डेटा बैनेफिट-
इस प्लान में एक कमी जो सामने आती है, वो ये कि इस प्लान पर यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, अगर इस प्लान की तुलना बाकी कंपनियों के 149 रुपए के प्लान से की जाए, तो वो प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो और एयरटेल भारती से की जाए, तो आइडिया 149 रुपए के टैरिफ प्लान कॉम्पिटीशन से बाहर हो जाती है।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज