200 MBPS की तूफानी स्‍पीड देगी ये कंपनी, कीमत सिर्फ 699 रुपए

By Neha
|
Reliance Jio 4G, Vodafone 4G, Airtel 4G Speed Test (Hindi)

आइडिया सैल्यूलर कंपनी पुणे में हाई स्पीड वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर चुकी है। अब कंपनी अपने होम ब्राडबैंड और अल्ट्रा फास्ट फाइबर ब्रॉडबैंड दोनों प्लान में हाई स्पीड सर्विस प्रोवाइड करा रही है। आइडिया के होम ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपए से शुरू होते हैं, जो 949 रुपए तक हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को मैक्सिमम 4 Mbps और 600GB एफयूपी स्पीड मिलता है।

अल्ट्रा फास्ट फायबर ब्रॉडबैंड प्लान्स की बात करें, तो ये 699 रुपए से लेकर 2,499 रुपए तक में उपलब्ध हैं। इन प्लान में यूजर्स को अधिकतम 200 Mbps और 500GB एफयूपी स्पीड मिलती है।

200 MBPS की तूफानी स्‍पीड देगी ये कंपनी, कीमत सिर्फ 699 रुपए

बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये सभी प्लान अपडेट कर दिए हैं, जहां से इनके बारे में विस्तार से जानकारी ली जा सकती है। वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ये प्लान फिलहाल पुणे में कुछ जगहों पर ही उपलब्ध कराए गए हैं, पूरे शहर में नहीं।

आइडिया होम ब्रॉडबैंड प्लान-

जैसा कि हम बता चुके हैं कि आइडिया अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को दो तरीके से पेश कर रही है, जिसमें से पहली घरेलू यूजर्स के लिए है। आइडिया होम ब्रॉडबैंड कैटेगिरी में छह नए प्लान पेश किए हैं। 449 रुपए के प्लान में 2 Mbps डाउनलोड स्पीड और हर बिलिंग पर 30जीबी मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ये स्पीड एफयूपी 512 Kbps हो जाएगी।

नोकिया 3310 4G VS रिलायंस जियोफोन : किसमें कितना है दमनोकिया 3310 4G VS रिलायंस जियोफोन : किसमें कितना है दम

म ब्रॉडबैंड कैटेगिरी में इस प्लान के अलावा आइडिया के अन्य पांच प्लान 4 Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ आ रहे हैं। मंथली डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद सभी प्लान की डेटा स्पीड प्लान्स के हिसाब से बदल जाएगी। बता दें कि आइडिया के इन मंथली प्लान के साथ में पहली बार इंस्टालेशन चार्ज भी लगेगा, जो 500 रुपए होगा। ये साफ नहीं हुआ है कि 500 रुपए इंस्टालेशन चार्ज तीन महीने के लिए होगा या 6 महीने के लिए।

आइडिया ब्रॉडबैंड अल्ट्रा फास्ट फाइबर-

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया ब्रॉडबैंड अल्ट्रा फास्ट फाइबर कैटेगिरी में 8 प्लान पेश करती है। कंपनी ने इस प्लान को छोटे बिजनेस और ऑफिस को ध्यान रखकर लिखा है। 699 रुपए और 899 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान 40 Mbps स्पीड और हर बिलिंग साइकिल पर 40GB और 75GB डेटा प्रोवाइड करेंगे।
डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद ये स्पीड 2 Mbps हो जाएगी।

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब देने होंगे सिर्फ 4 रुपएमोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब देने होंगे सिर्फ 4 रुपए

इसके अलावा इस कैटेगिरी में कंपनी पांच 100 Mbps स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है, जो 1,099 रुपए, 1,299 रुपए, 1,499 रुपए, 1,799 रुपए और 2,099 रुपए के हैं। ये तीनो प्लान क्रमश: 120GB, 175GB, 225GB, 300GB और 400GB डेटा स्पीड के साथ आते हैं। 1,099 रुपए और 1,299 रुपए के प्लान में लिमिट क्रोस होने के बाद 2 Mbps एफयूपी स्पीड मिलती है। वहीं बाकी तीनों प्लान में 4 Mbps की स्पीड मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular Fiber Broadband Plans me users kp 200 Mbps Maximum Download Speed mil rahi hai, ye sabhi plan company ki website pr update ho chuke hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X