Idea ने पुराने प्लान में कर दिया बदलाव, अब ये हैं यूज़र्स के लाभ

By Agrahi
|

जियो ने हाल ही में अपने कुछ नए ऑफर पेश किए हैं. जिनमें कंपनी का हैप्पी न्यू इयर 2018 ऑफर काफी चर्चाओं में है. अब जियो को टक्कर देने के लिए आईडिया ने भी अपने प्लान को रिवाइज कर दिया है. कंपनी का 309 रुपए का प्लान जो कि हाल ही में लॉन्च हुआ था, अब कुछ नए ऑफर के साथ मिलेगा.

आईडिया सेलुलर इस 309 रुपए के प्लान में 50 प्रतिशत अधिक डाटा दे रही है. पहले इस प्लान में आईडिया 1 जीबी डाटा हर दिन दे रही थी, लेकिन अब इस प्लान में आईडिया उसी कीमत में 1.5जीबी डाटा ऑफर करेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. अब इस प्लान में 28जीबी डाटा के बजाय यूज़र्स 42जीबी डाटा का लाभ ले पाएंगे.

Idea ने पुराने प्लान में कर दिया बदलाव, अब ये हैं यूज़र्स के लाभ

डाटा के अलावा आईडिया यूज़र्स को इस प्लान में 250 मिनट्स प्रति दिन की कैप के साथ आउट गोइंग कॉल्स मिलेगी, जो कि हफ्ते में 1000 मिनट की कैप के साथ दी जाएगी. इसके अलावा सब्सक्राइबर को एक पैसा प्रति सेकंड की दर से कॉल ऑफर होंगी. साथ ही फ्री SMS यहां यूज़र को दिए जाएंगे जिनकी लिमिट 100 SMS की होगी. लिमिट के बाद 1 रुपए प्रति लोकल SMS के लिए चार्ज होगा.

यहां अगर बात रिलायंस जियो के ऑफर की करें तो अब भी जियो आगे है. कंपनी के दो नए ऑफर मौजूद हैं जिनमें ग्राहकों को बेहतर डील मिल रही है. 199 रुपए का प्लान बात करें 199 रुपए के प्लान की तो यहां यूज़र्स को 1.2GB 4जी डाटा यूज़र्स को हर दिन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी कि यूज़र्स को 33.6जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा. इसके अलावा वॉयस कॉलिंग और अन्य बेनेफिट्स भी यहां मिलते हैं. जिनमें मैसेज भी शामिल है. वहीं 299 रुपए का प्लान भी पेश हुआ है. इसमें कंपनी 28 दिनों वैलिडिटी दे रही है और हर दिन यहां मिलेगा 2जीबी का हाई स्पीड डाटा. इसके अलावा दोनों प्लान के लाभ समान हैं. इसमें भी आपको वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, एसएमएस के लाभ मिलते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea gives new offer to beat jio, 1.2GB data everyday. Idea has now copied jio plan and revised its plan to counter jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X