ये कंपनी 199 रुपए में दे रही है 27GB डेटा फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनी आइडिया अपने किफायती टैरिफ प्लान से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर दे रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपने प्लान में बदलाव किया था। अब कंपनी ने 199 रुपए के अपने बेस्ट सेलिंग प्लान में बदलाव किया है। पहले आइडिया 199 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा देती थी, लेकिन अब कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा यानी कुल 28 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है, जिसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन कंपनी के प्लान से टक्कर मिलेगी।

ये कंपनी 199 रुपए में दे रही है 27GB डेटा फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग

आइए जानते हैं कि आइडिया के 199 रुपए के प्लान के बारे में और इस प्लान में बाकी कंपनियां अपने यूजर्स को क्या क्या ऑफर कर रही हैं।

एयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान से इन्‍हें लगेगा जोरदार झटकाएयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान से इन्‍हें लगेगा जोरदार झटका

आइडिया का 199 रुपए का प्लान-

आइडिया का 199 रुपए का प्लान-

आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28जीबी 4G स्पीड डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 28 दिनों के लिए सिर्फ 1जीबी डेटा मिलता था। यानी कंपनी इस प्लान में बदलाव के बाद यूजर्स को 27जीबी डेटा एक्सट्रा दे रही है। डेटा के अलावा 199 रुपए के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 300 मिनट्स और हफ्ते में 1200 मिनट्स की लिमिट के साथ आएगी। इस लिमिट के क्रोस होने पर 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। साथ दिए जा रहे हैं। इस प्लान का फायदा लेने के लिए आइडिया की वेबसाइट www.ideacellular.com और फोन से *150*199# डायल करके भी रिचार्ज कर सकते हैं।

एयरटेल का 199 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 199 रुपए का प्लान-

बता दें कि आइडिया के पहले एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का प्लान पेश कर चुका है। ये प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर को रोजाना 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
जियो का 149 रुपए का प्लान-

जियो का 149 रुपए का प्लान-

रिलायंस जियो की बात करें, तो कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 149 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1जीबी 4जी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग में भी मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

वोडाफोन का 198 रुपए प्लान-

वोडाफोन का 198 रुपए प्लान-

वोडाफोन के 198 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 1GB 4G/3G डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलेंगे। रोमिंग में भी। इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। बता दें कि ये प्लान कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है।

बीएसएनएल का 187 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल का 187 रुपए का प्लान-

पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए इन सभी प्लान की टक्कर में 187 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। BSNL 187 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1GB 3G डाटा और कॉलर ट्यून की सुविधा देता है। इस प्लान की कीमत अलग-अलग सर्किल के हिसाब से अलग भी हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea company ne 199 rs ke prepaid plan ko revise kiya hai. ab zompany iss plan me 28GB data, unlimited calling aur Sms offer kar rahi hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X