आईडिया ने लांच किया बैटरी ऑपरेटेड 3 जी डांगल 'Smartwifi Hub'

|

आइडिया सेलुलर है स्‍मार्टवाईफाई हब नाम से नया वाई-फाई डॉगल लांच किया है जिसमें एक साथ 10 डिवाइस कनेक्‍ट की जा सकती हैं। इस डांगल की सबसे खास बात है इसमें 1500 एमएएच बैटरी दी गई है यानी आप बिना लैपटॉप में कनेक्‍ट किए डांगल से वाईफाई कनेक्‍ट कर सकते हैं। हालाकि आईडिया ने अभी डांगल में दी गई बैटरी बैकप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

स्‍पाइस का ड्रीम उनो H, यहां पर सब कुछ हिन्‍दी में मिलेगा आपको

2,999 रुपए के स्‍मार्टवाईफाई हब में 1 महिने की वैलेडिटी के साथ 6 जीबी 3जी डेटा दिया जा रहा है। जिसे विंडो एक्‍सपी, विंडो विस्‍टा, विंडो 7 और विंडो 8 के साथ कनेक्‍ट किया जा सकता है। स्‍मार्टवाईफाई हब डांगल में 900 मेगाहर्ट से लेकर 2100 मेगाहर्ट बैंड सपोर्ट दिया गया है। 10 डिवाइसेस में यूजर चाहे तो लैपटॉप, टैबलेट या फिर स्‍मार्टफोन कनेक्‍ट कर सकता है।

आईडिया ने लांच किया बैटरी ऑपरेटेड 3 जी डांगल 'Smartwifi Hub'

चाइना कंपनी जियोनी ‘मेक इन इंडिया' के लिए तैयार

आईडिया की माने तो नया 3जी वाईफाई डॉगल भारत में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के अलावा केरला, जम्‍मू, कश्‍मीर, गोवा, हरयाना, गुजरात में सभी 3जी स्‍टोर में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

इससे पहले सितंबर में आईडिया मैगना और मैगना एल नाम से दो ड्युल सिम 3जी स्‍मार्टफोन लांच कर चुकी है। जिसकी कीमत 4,999 रुपए और 6250 रुपए थी। दोनों स्‍मार्टफोन एंड्रायड किटकैट पर रन करते हैं जो आउट ऑफर बॉक्‍स हो चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular on Wednesday launched the 'Smartwifi Hub' a 3G Wi-Fi dongle or hub that can connect up to 10 devices, and comes with a built-in 1500mAh battery for portability.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X