कैशबैक के साथ आधी से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनिया अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए कई ऑफर्स पेश कर रही हैं। आइडिया सेल्यूलर भी अपने कस्टमर्स के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आई है, जिसके लिए आइडिया ने भारतीय स्मार्टफोन निर्मात कंपनी कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत आइडिया कंपनी कार्बन के चुनिंदा स्मार्टफोन कार्बन A41 पावर, A9 इंडियन, युवा 2 और फीचर फोन K310n, K24 प्लस और K9 जंबो पर कैशबैक दे रही है। कार्बन का दावा है कि इन दोनों स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर के तहत इन स्मार्टफोन को खरीदना मुफ्त का सौदा है। बता दें कि ये कैशबैक ऑफर 1 फरवरी 2018 से शुरू होगा।

कैशबैक के साथ आधी से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone

कैशबैक ऑफर में सबसे पहले बात करते हैं, स्मार्टफोन्स की। कार्बन A41 पावर और A9 इंडियन पर आइडिया क्रमश: 1500 रुपए और 2000 रुपए का कैशबैक दे रही है। कैशबैक के बाद इन दोनों स्मार्टफोन को 2,999 रुपए और 3,699 रुपए में खऱीदा जा सकेगा। ये कैशबैक यूजर्स तक आइडिया मनी वॉलेट के जरिए पहुंचेगा। पहले 18 महीने में 500 रुपए कैशबैक मिलेगा और बाकी के 1000 रुपए 36 महीनों में यूजर्स तक पहुंचा दिए जाएंगे।

Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ आ गया Nokia 3310 4G, जानें कीमत व फीचर्सवाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ आ गया Nokia 3310 4G, जानें कीमत व फीचर्स

कार्बन युवा 2 पर स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन को 2,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यूजर्स को पहले 18 महीनों में 500 रुपए कैशबैक मिलेगा और बाकी 1500 रुपए कैशबैक 36 महीनों में पहुंचा दिया जाएगा। यहां बता दें कि स्मार्टफोन पर कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को पहले 12 महीनों में प्रतिमाह 169 रुपए का रिचार्ज और 3 साल के अंदर 3000 रुपए तक का रिचार्ज कराना होगा।

Jiophone की बुकिंग फिर से शुरू, फोन पर मिलेंगे ये ऑफरJiophone की बुकिंग फिर से शुरू, फोन पर मिलेंगे ये ऑफर

आइडिया कंपनी कार्बन के फीचर फोन पर भी कैशबैक दे रही है। कार्बन के K310n, K24 प्लस और K9 जंबो फोन्स पर 1000 रुपए कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक के बाद इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 999 रुपए, 1199 रुपए और 1399 रुपए रह जाएगी। फीचर फोन पर कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को पहले 18 महीनों में 2700 रुपए का रिचार्ज कराना होगा और यूजर्स तक 500 रुपए का कैशबैक पहुंच जाएगा। बाकी 18 महीनों में भी 2700 रुपए तक का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें यूजर्स को बचा हुआ 500 रुपए कैशबैक मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbonn mobile aur idea company ne partnership ki hai. iss partnership me idea karbonn ke smartphones aur feature phone par cashbask de rahi hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X