399 रू. वाले प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS

|

टेलीकॉम कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को फायदा पहुंचाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप कर रही हैं। इसी क्रम में प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस के साथ करार किया है।

इस करार के तहत वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को खऱीदने पर आइडिया अपने यूजर्स को 2000 रुपए कैशबैक देगी। ये कैशबैक यूजर्स को 100 रुपए के 20 डिस्काउंट वाउचर के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा 20 बिलिंग साइकिल तक यूजर्स को 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा।

399 रू. वाले प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS

आइडिया ने वनप्लस 6 के 2000 रुपए कैशबैक ऑफर के लिए 499 रुपए का पोस्टपेड प्लान "Nirvana postpaid plan" चुना है। 499 रुपए के पोस्टपेड प्लान से रिचार्ज कराने पर वनप्लस 6 के कस्टमर्स को 20 बिलिंग साइकिल में इस प्लान को रिचार्ज कराने पर 100 रुपए का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। यानी 499 रुपए के निर्वाण प्लान के लिए सिर्फ 399 रुपए चुकाने होंगे।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

इसके अलावा आइडिया वनप्लस 6 कैशबैक ऑफर के तहत इस कस्टमर्स को 10 जीबी एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा भी देगी, जिसके बाद 20 बिलिंग साइकिल में यूजर्स को 50 जीबी इंटरनेट डेटा 3जी-4जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस यानी महीने भर के लिए कुल 3000 लोकल व नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इतना ही नहीं आइडिया अपने कस्टमर्स को 4 महीने के लिए डिजिटल सर्विस और डिवाइस सिक्योरिटी भी प्रोवाइड कर रही है।

399 रू. वाले प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS

आइडिया ने न सिर्फ पोस्टपेड बल्कि प्रीपेड यूजर्स के लिए भी कैशबैक ऑफर पेश किया है। प्रीपेड यूजर्स को कैशबैक का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 199 रुपए के प्रीपेड पैक से रिचार्च कराना होगा। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। बता दें कि इस प्लान में अतिरिक्त डेटा का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 12 महीने तक लगातार रिचार्ज कराना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Offering 50GB 4G Data Per Month with Unlimited Calling and sms at Rs 399 on oneplus 6 cashback offer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X