10 नवंबर से शुरू हो रही है Sony Xperia स्मार्टफोन की सेल, ये मिलेगा ऑफर

By Neha
|

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Sony Xperia स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। सोनी इंडिया और आइडिया सेल्युलर की पार्टनरशिप के तहत सोनी के स्मार्टफोन Sony Xperia R1 Plus और Sony Xperia R1 खरीदने पर ग्राहक को 60 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। बता दें कि ये डेटा यूजर्स को उनके मौजूदा वॉयस और डेटा प्लान से अलग दिया जाएगा। आइडिया की तरफ से इस खास ऑफर में यूजर्स को शुरुआती 6 रिचार्ज में 10 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा।

10 नवंबर से शुरू हो रही है Sony Xperia स्मार्टफोन की सेल, ये मिलेगा ऑफर

सोनी के इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपए है और Sony Xperia R1 की कीमत 12,990 रुपए है। इस फ्री डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहको को 300 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए केवल 10 नवंबर तक है। इसकी प्री बुकिंग पांच नवंबर से शुरू हो चुकी है। यूजर्स इस रिचार्ज का फायदा लेने के लिए सोनी सेंटर या मोबाइल स्टोर से ले सकते हैं।

Seen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेजSeen किए बिना Whatsapp पर ऐसे देखें किसी का भी मैसेज

आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शशि शंकर ने कहा, "हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है। इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4जी सुवधिा देने में सक्षम होंगे। इस साझेदारी के तहत सोनी के नए एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 जीबी डेटा दिया जाएगा।"

एयरटेल ने दिया धमाकेदार ऑफर, अब हर यूजर के पास होगा अनलिमिटेड डेटाएयरटेल ने दिया धमाकेदार ऑफर, अब हर यूजर के पास होगा अनलिमिटेड डेटा

Sony Xperia R1 Plus और Sony Xperia R1 स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। Sony Xperia R1 और R1 plus 5.2 inch की HD TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास के साथ आता है। दोनों ही फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है।

हैरान न हों, इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है OnePlus 5Tहैरान न हों, इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है OnePlus 5T

एक्स्पीरिया आर1 प्लस में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है जबकि आर1 में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea offers 60GB 4G data on Sony Xperia smartphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X