398 रुपए के रिचार्ज पर 3000 रुपए से ज्यादा का कैशबैक, लिमिटेड ऑफर

By Neha
|

रिलायंस जियो ने अपने 100% कैशबैक ऑफर से टेलिकॉम सेक्टर में काफी धमाल मचाया है, अब इसी धमाल को लेकर बाकि टेलिकॉम कंपनियां भी सीरियस हो चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं आईडिया सेलुलर की, जो रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिलायंस जियो की तरह आइडिया सेलुलर ने भी 100 परसेंट से ज्यादा का कैशबैक ऑफर पेश किया है। इस 'मैजिक कैशबैक ऑफर' के तहत यूजर को कम से कम 398 या इससे ज्यादा के अनलिमिटेड रिचार्ज कराने होंगे।

इन रिचार्ज पर यूजर्स को 3,300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि आइडिया का ये कैशबैक ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है और इसका फायदा यूजर्स सिर्फ 10 फरवरी 2018 तक उठा सकते हैं।

398 रुपए के रिचार्ज पर 3000 रुपए से ज्यादा का कैशबैक, लिमिटेड ऑफर

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, इस कैशबैक ऑफर का फायदा सिर्फ वही यूजर्स उठा सकते हैं, जो ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराते हैं। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 398 या इससे ज्यादा कीमत के प्लान के अनलिमिटेड रिचार्ज कराने होंगे।

कॉलगेट ने बनाया स्मार्ट टूथब्रश, बैटरी-ब्लूटूथ से है लैसकॉलगेट ने बनाया स्मार्ट टूथब्रश, बैटरी-ब्लूटूथ से है लैस

Fastest file shraing app for android 'MI Drop'! (Hindi)

3300 रुपए का कैशबैक-

इसके बाद यूजर को 3300 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जिसमें 400 रुपए वाउचर के रूप में, 200 रुपए वॉलेट कैशबैक आइडिया वेबसाइट या माय आइडिया ऐप से रिचार्ज करने पर और 2700 रुपए के ई-कॉमर्स शॉपिंग कूपन मिलेंगे। 400 रुपए के वाउचर 50-50 रुपए की कीमत में 8 बार मिलेंगे। इन वाउचर का इस्तेमाल रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा। इस तरह यूजर तक कुल 3,300 रुपए तक का कैशबैक पहुंच जाएगा।

पेटीएम और मोबिक्विक से साझेदारी-

200 रुपए का कैशबैक वॉलेट में मिलेगा। इसके लिए आइडिया ने डिजिटल वॉलेट ऐप पेटीएम और मोबिक्विक से साझेदारी की है। वॉलेट में 200 रुपए कैशबैक यूजर को एक बार में ही मिल जाएगा। 2700 रुपए का शॉपिंग कूपन का इस्तेमाल यूजर्स चुंबक, क्रोमा, Ebay, Pepperfry, पीटर इंग्लैंड जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

अब सिर्फ नकद पेमेंट से ही खरीद सकेंगे OnePlus फोनअब सिर्फ नकद पेमेंट से ही खरीद सकेंगे OnePlus फोन

आइडिया का 398 रुपए का प्लान-

आइडिया के 398 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। आइडिया का ये प्लान 70 दिनों की वैद्यता के साथ आता है, जिसमें यूजर को रोजाना 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा 70 दिनों के लिए रोजाना 100 मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea ne apne users ke liye Magic Cashback offer launch kiya hai. iss offer me users ko 389 rs ke recharge par 3300 rs ka cash back milega.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X