Best Air Purifier खरीदना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

|
Best Air Purifier खरीदना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

Air Purifier : राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के शहरों में हवा काफी खराब हो गई है। जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। जिसके चलते लोग अपने घरों के लिए एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) खरीद रहे हैं। बाजार में Dyson, Xiaomi, Realme, Philips, Honeywell जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के कई ऑप्शन हैं। अगर आप इस प्रदूषण (Pollution) के मौसम में अपने घर के लिए एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदना चाह रहे हैं, जिससे आपको और आपके परिवार को सांस लेने में कोई प्रॉब्लम न हो, तो यहां 5 चीजें हैं जिन्हें आपको नया एयर प्यूरीफायर खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। चलिए जानते हैं ।


Air Purifier खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


कमरे का आकार (Room size)

Air Purifier खरीदने से पहले अपने कमरे के आकार (Room size) को देखें। इसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से एयर प्यूरीफायर खरीदें।

Air Purifier की कीमत

वैसे भारत में Air Purifier की कीमत अलग है। इसलिए एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले अपना बजट चुनें। कीमक की बात करें तो यह 5000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के आते हैं।

इलेक्ट्रिसिटी बिल

कोई भी डिवाइस खरीदने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की वह इलेक्ट्रिसिटी पावर कितना ले रहा है। इसी तरह Air Purifier खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह कितना पावर ले रहा है। ताकि बिल कम आ सके।

Best Air Purifier खरीदना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान


Filter की जॉच

जहां आप रह रहें हैं वहां Pollution कितना है उसके हिसाब से एयर प्यूरीफायर फिल्टर को खरीदना चाहिए। अगर आप दिन में 9 घंटे एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं, तो फिल्टर लगभग 10 से 11 महीने तक चलना चाहिए।


स्मार्ट फीचर्स स्पोर्ट

आज कल के Smart Air purifier ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं। इस App के जरीए आप जहां चाहें वहां से मशीन को कंट्रोंल कर सकते हैं। आपके Air purifier में कई नये फीचर्स शामिल होनी चाहिए जैसे CADR, noise level, fan speed और timer।

आज के समय में एयर प्यूरीफायर सभी के लिए जरूरी हो गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक ज्यादा हो रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Air Purifier: The air has become very bad in the national capital and its surrounding cities. Due to which people are having a lot of difficulty in breathing and they are also getting many diseases. Due to which people are buying air purifiers for their homes. There are many options in the market from popular brands like Dyson, Xiaomi, Realme, Philips, Honeywell.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X