गलत काम जो इंटरनेट पर चल रहे हैं

|

अगर आपको कोई वीडियो डाउनलोड करना होता है या फिर इंटरनेट से कोई तस्‍वीर डाउनलोड करनी होती है तो क्‍या करते हैं, या फिर तो कोई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करते हैं जिसकी मदद से आप फ्री गाने और वीडियो डाउनलोड कर सकें या फिर सीधे उसे डाउनलोड कर लेते हैं मगर दोस्‍तों जब तक आप उस फाइल के सोर्स से लीगल परमीशन यानी उस कंटेंट को डाउनलोड करनी लिखित परमीशन न ले लें तब तक आप उसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं इसी तरह से इंटरनेट पर कई दूसरे काम भी हम सभी करते हैं तो गलत होते हैं।

पढ़ें: ये 6 पोर्न साइट सबसे ज्‍यादा देखी जाती हैं भारत में

हम आपको आज ऑनलाइन होने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे तो गलत हैं और इनमें से कई चीजों के लिए सज़ा भी हो सकती है।

Unlocking Your Phone

Unlocking Your Phone

आपने कई बार सुना होगा कि किसी भी फोन को कुछ पैसे देकर अनलॉक कर सकते हैं यानी अगर आप कोई ऐसा फोन प्रयोग कर रहे हैं जिसमे सिर्फ एक ही सर्विस प्रोवाइडर का प्रयोग कर सकते हैं तो उसे अनलॉक करके किसी भी सर्विस का प्रयोग किया जा सकता है इंटरनेट फोन को अनलॉक करने के कई तरीके आपको मिल जाएंगे जो एक तरह से इल-लीगल है।

Downloading Files

Downloading Files

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर या फिर सीधे किसी भी फाइल को डाउनलोड करना इल-लीगल यानी गलत है। इंटरनेट से किसी भी फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपको उस फाइल के मेन सोर्स की परमीशन होनी चाहिए।

Pornography
 

Pornography

ऑनलाइन पार्ने सामग्री परोसाना और उन्‍हें बॉटना भी कानून की नजर में गलत है। हालाकि सरकार ऑनलाइन पोर्न को लेकर कई कड़े कदम उठाती है लेकिन इस पर अंकुश लगाना काफी मुश्‍किल काम है। इंटरनेट पर आज भी आपको ढेरों पोर्न साइट मिल जाएंगी।

Sex business

Sex business

ये एक तरह से पोर्नोग्राफी के अंदर ही आता है, इंटरनेट पर देह व्‍यापार करना गैर कानूनी है इसके लिए किसी को भी जेल भेजा जा सकता है। अखबारों और न्‍यूज़ चैनलों में आए दिन सेक्‍स रैकेट पकड़े जाने का खुलासा होता है।

online virginity sell

online virginity sell

आजकल ऑनलाइन वर्जिनिटी सेल करना का एक नया ट्रेंड शुरु हो गया है। अभी कुछ दिनों पहले अमेरिका में एक मेडिकल की छात्रा ने अपनी फीस भरने के लिए अपनी वर्जिनिटी सेल करने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई। इससे पहले भी इस तरह से कई वेबसाइटें आ चुकी हैं तो गैर कानूनी है।

Bomb making

Bomb making

इंटरनेट को सूचनाओं का भंडार कहा जाता है, ऑनलाइन कई ऐसे तरीके मौजूद है जो गलत काम सिखाते हैं जैसे बम बनाना। ऑनलाइन कई ऐसे आसान तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप घर में ही एक छोटा बम बना सकते हैं जो गलत है।

Gambling

Gambling

पैसे ही लत किसी को भी बना सकती है या फिर बिगाड़ सकती है। ऑनलाइन ऐसी कई साइटें है जिनमें लोग दिन भर में लाखों रुपए जुएं में हारते और जीतते हैं। इनमें से कई गैर कानूनी साइटें भी हैं।

ban advertising

ban advertising

आजकल घर में अपने परिवार के साथ टीवी देखने से पहले थोड़ा सोंचना पड़ता है कहीं कोई ऐसा विज्ञापन न आ जाए जो थोड़ा अटपटा हो। ऐसे कई विज्ञापन है जिनमें महिलाओं को गलत तरीके से सिर्फ प्रचार कि लिए दिखाया जाता है। हालाकि टीवी में ये विज्ञापन बैन भी किए जाते हैं लेकिन इंटरनेट पर आप इन्‍हें देख सकते हैं।

Fake account

Fake account

फेक एकाउंट का नाम आते ही फेसबुक सबसे पहले जहन में आता है, फेसबुक में हजारों ऐसे फेक एकाउंट हैं जिसमें लाखों लाइक के साथ लोग अपनी असली पहचान छुपा कर चैटिंग और कई गलत काम करते हैं।

Download movie or songs

Download movie or songs

पायरेसी फिल्‍म इंडस्‍ट्री और गायकों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है जिससे हर साल सरकार को भी करोड़ों का घाटा होता है। फिल्‍म रिलीज़ हुई नहीं कि उसकी पायरेटेड सीडी और पूरी फिल्‍म इंटरनेट पर डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध हो जाती है जिसे हम धड़ल्‍ले से डाउनलोड भी कर लेते ह‍ैं जो गलत है।

पढ़ें: ऑनलाइन पोर्न साइट ने दिया 3.11 करोड़ का ऑफर

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X