बैंगलोर- हैकर्स ने पहले सिम कार्ड बंद किया, फिर अकाउंट से 45 लाख उड़ा दिया

|

पूरी दुनिया में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है, दुनिया का शायद ही ऐसा कोई देश हो जहां हैकर्स ने अपना जाल ना बिछाया हो। लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड्स में एक मामला भारत के बैंगलोर का भी है जहां हैकर्स ने चंद मिनट्स में एक बिजनेसमैन के बैंक अकाउंट से 45.7 लाख रुपए उड़ा दिए। जालसाजों ने बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने से पहले बिजनेसमैन का सिम कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया जो कि बैंक अकाउंट से लिंक था।

बैंगलोर- हैकर्स ने पहले सिम कार्ड बंद किया, फिर अकाउंट से 45 लाख उड़ा दिया

सिम कार्ड बंद कर किया फ्रॉड

बैंगलोर के रहने वाले जगदीश एक बिजनेसमैन है। जगदीश और उनकी पत्नी मंगला को पता चला कि अचानक शनिवार 6 बजे उनका सिम कार्ड बंद हो गया है। उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर फोन करके इस बात की जानकारी दी। जगदीश की सिम कॉर्पेरेट थी इसीलिए नया सिम लेने के लिए उन्हें ऑफिशियल लेटर की ज़रूरत पड़ी। इसी वजह से वो जगदीश को नया सिम कार्ड खरीद पाए।

45 लाख का लगा चूना

मंगलवार सुबह को जगदीश की पत्नी मंगला ने बैंक अकाउंट चेक करने के लिए नेट बैंकिंग के अकाउंट को लॉग-इन किया। लेकिन साइट पर पासवर्ड गलत बताया जा रहा था। मंगला ने सोचा कि उनके पति ने पासवर्ड बदल दिया होगा लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था।

यह भी पढ़ें:- हैकर्स किसी का भी पासवर्ड हैक कैसे करते हैं...?यह भी पढ़ें:- हैकर्स किसी का भी पासवर्ड हैक कैसे करते हैं...?

कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 45.7 लाख रुपये चोरी किए जा चुके हैं। इन राशि को हैकर्स ने गुजरात और कोलकाता के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किया था। 45 लाख में से फ्रॉड्स ने 2.7 लाख रुपए करंट अकाउंड से और बाकी ओवर ड्राफ्ट अकाउंट से ट्रांसफर किए गए थे।

यह भी पढ़ें:- देखिए...! हैकर्स कैसे आपके क्रेडिट / डेबिट कार्ड की डिटेल्स चुरा लेते हैंयह भी पढ़ें:- देखिए...! हैकर्स कैसे आपके क्रेडिट / डेबिट कार्ड की डिटेल्स चुरा लेते हैं

पैसों की चोरी की जानकारी होने के बाद जगदीश और मंगला ने पुलिस थानों के चक्कर लगाए और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को शक है कि हैकर्स ने जगदीश का सिम कार्ड बंद करने के बाद ईमेल आईडी को हैक किया और उसके ज़रिए नेट बैंकिंग के यूजरनेम पासवर्ड को भी हैक कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस तरह की ख़बर को पढ़ने और जानने के लिए आप हमारे यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहिए। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेस को भी फॉलो कर सकते हैं। वहीं हमारा हेलो पर भी एक आधिकारिक ब्लू टिक वाला अकाउंट है, उसे भी आप फॉलो करके टेक की सभी ताजा ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cybercrime is increasing all over the world, there is hardly any country in the world where hackers have not set their trap. There is also a case of Indian cyber frauds in Bangalore, where hackers blew 45.7 lakh rupees from a businessman's bank account in a few minutes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X