ओएमजी! सबसे स्लो है इंडिया का इंटरनेट!

By Agrahi
|

भारत में इंटरनेट की स्पीड सबसे कम है, देश एशिया पसिफ़िक में इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे पीछे है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक रिपोर्ट में सामने आया है। स्टेट ऑफ़ द इंटरनेट नाम से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरनेट स्पीड साउथ कोरिया में सबसे अधिक है और भारत में सबसे कम। साउथ कोरिया में औसत स्पीड 26.7 एमबीपीएस है तो भारत में यह केवल 2.2 एमबीपीएस है।

इन स्मार्टफोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज..!

इंटरनेट स्पीड से जुड़ी यह रिपोर्ट स्टेट ऑफ़ द इंटरनेट अकामाई टेक्नोलॉजीज़ ने पेश की है। यह रिपोर्ट अकामई के इंटेलीजेंट प्‍लेटफॉर्म द्वारा इंटनेट कनेक्‍शन स्पीड, ब्रॉडबैंड एडोप्शन रेट, मोबाइल कनेक्टीविटी और अटैक ट्रैफि‍क जैसे मानकों पर जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।

#1

#1

भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 2.2 एमबीपीएस है।

#2

#2

भारत एशिया में इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे पीछे है।

#3

#3

इंटरनेट स्पीड की वर्ल्ड रैंकिंग में भारत 115वें नंबर पर है।

#4

#4

साउथ कोरिया इंटरनेट स्पीड के लिहाज से सबसे आगे है। यहां औसत स्पीड 26.7 एमबीपीएस है।

#5

#5

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2.5 एमबीपीएस औसत इंटरनेट स्पीड भारत में बहुत ज्यादा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
India is the slowest in internet speed in Asia Pacific according to 'state of the internet report' by Akamai Technologies. In India the Internet speeds is 2.6 mbps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X