इटली में बड़ा साइबर अटैक, हजारों सुरक्षा अधिकारियों के अकाउंट हैक

|

हम आए दिन साइबर अटैक के बारें में पड़ते रहते हैं। यह साइबर अटैक कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बता दें, इटली में बहुत बड़ा साइबर अटैक होने की खबर सामने आई है। रॉयटर में दी गई खबर से पता चलता है कि इटली में साइबर अटैक के चलते हैकर्स ने हजारों सर्टिफाइड ईमेल अकाउंट्स का एक्सेस अपने हाथ में ले लिया है।

इटली में बड़ा साइबर अटैक, हजारों सुरक्षा अधिकारियों के अकाउंट हैक

जो काफी परेशानी वाली बात है। बता दें, वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सर्टिफाइड ईमेल अकाउंट में मजिस्ट्रेट और सुरक्षा अधिकारियों के अकाउंट भी शामिल हैं। जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

सर्टिफाइड ईमेल क्या है...?

सर्टिफाइड ईमेल सेंडर की आइडेंटिटी की वैधता की गारंटी देते हैं। इनमें ईमेल भेजने की तारीख, समय और ईमेल रिसीव करने की तारीख और समय का क्लियर लीगल स्टेटस होता है। वहीं, साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज रोबर्टो बलदोनी ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि इस साल जनवरी के बाद यह सबसे बुरा साइबर हमला था। हालांकि फिलहाल स्थिति में काबू पा लिया गया है।

कब हुआ अटैक

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह साइबर अटैक 12 नवंबर को हुआ था। जिसमें रोम के आस-पास के लोगों को निशाना बनाया गया था। वहीं, हैकर्स ने इस साइबर अटैक में सर्फिफाइड इमेल धारकों को निशाना बनाया था। जिसमें सिक्योरिटी ऑफिसर और मजिस्ट्रेट भी शामिल थे। रोबर्टो बलदोनी का कहना है कि हैकर्स के पास 500,000 अकाउंट के डाटा का एक्सेस हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- भारत पर मंडराया सायबर अटैक खतरा, CERT ने जारी किया अलर्टयह भी पढ़ें:- भारत पर मंडराया सायबर अटैक खतरा, CERT ने जारी किया अलर्ट

जिसमें 9 हजार से ज्यादा मजिस्ट्रेट अकाउंट शामिल हैं। इतना ही नहीं, साइबर अटैक में टॉप इंटरगर्वमेंट सिक्योरिटी एजेंसी के मेंबर्स के अकाउंट को भी हैक किया गया है। रोबर्टा का कहना है कि यह साइबर अटैक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को निशाना बनाते हुए किया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is news of a huge cyber attack in Italy. The news in Reuters shows that hackers have taken over thousands of certified email accounts in their hands due to cyber attacks in Italy. Senior official said that these certified email accounts also include accounts of magistrates and security officers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X