इन 52 चीनी ऐप्स को भारत में बंद करने की बात शुरू: रिपोर्ट

|

भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी ने भारत सरकार से कहा है कि वह ऐसे ऐप्स को ब्लॉक करें और लोगों को कम या ना इस्तेमाल करने की सलाह दें, जो साफ तौर से यूज़र्स के डेटा को निकाल रहे हैं। ऐसे 52 ऐप्स हैं, जो हमारे पड़ोसी देश चीन से जुड़े हुए हैं। वहीं चीन जिसके साथ भारत बॉर्डर पर मुश्किलों का सामना कर रहा है और दो दिन पहले 20 वीर जवानों की शहादत दे चुका है।

इन 52 चीनी ऐप्स को भारत में बंद करने की बात शुरू: रिपोर्ट

हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ये कुछ ऐप्स यूज़र्स की प्राइवेट डेटा को भारत से बाहर भी भेजने का काम भी करते हैं। भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी की उन ऐप्स की लिस्ट में कुछ काफी लोकप्रिय ऐप्स का नाम भी शामिल है, जो भारत में काफी सारे लोगों के द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं। इन ऐप्स में TikTok, ShareIt, UC Browser, Xender, and Clean Master शामिल है।

हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक

हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ये भी कहा कि इन चीनी ऐप्स के खिलाफ खुफिया एजेंसियों की सिफारिशों को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने समर्थन दिया था। इससे लग रहा है कि ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ऐसे में एक सरकारी अधिकारी ने कहा, सिफारिशों पर विचार-विमर्श हो रहा है और किसी भी तरह का उपाय करने से पहले इन ऐप्स की एक-एक करके जांच करनी होगी।

यह भी पढ़ें:- Flipkart Big Saving Days Sale: 23 जून से स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंटयह भी पढ़ें:- Flipkart Big Saving Days Sale: 23 जून से स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

TikTok का भी नाम लिस्ट में शामिल

अब आपको उन चीनी ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिनकी वजह से यूज़र्स की प्राइवेसी खतरे में हैं। इन ऐप्स में TikTok, Vault-Hide, Vigo Video, Bigo Live, Helo, LIKE, Weibo, WeChat, SHAREit, UC News, UC Browser, BeautyPlus, Xender, ClubFactory, Photo Wonder, APUS Browser, VivaVideo- QU Video Inc, Perfect Corp, Kwai, ROMWE, SHEIN, NewsDog, CM Browser, and Virus Cleaner है।

यह भी पढ़ें:- 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार करने की खाई कसमयह भी पढ़ें:- 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार करने की खाई कसम

चीनी ऐप्स की लिस्ट

इन ऐप्स के अलावा भी चीनी ऐप्स की लिस्ट में काफी सारे ऐप्स शामिल हैं, जिनसे यूज़र्स की प्राइवेसी को ख़तरा है। DU Cleaner, DU Privacy, Clean Master - Cheetah, CacheClear DU apps studio, Baidu Translate, Baidu Map, Wonder Camera, ES File Explorer, Mi Community, DU recorder, YouCam Makeup, Mi Store, 360 Security, DU Battery Saver, DU Browser, QQ Launcher, QQ Security Centre, QQ Player, QQ Music, QQ Mail, QQ NewsFeed, WeSync, SelfieCity, Clash of Kings, Mail Master, Mi Video call-Xiaomi, and Parallel Space. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी चीनी ऐप उन्हीं ऐप्स की लिस्ट में शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Intelligence Agency of India has asked the Indian government to block such apps and advise people to use less or no more, which are clearly extracting the users' data. There are 52 apps which are connected to our neighboring country China. At the same time China with whom India is facing difficulties on the border and two days ago has given the martyrdom of 20 brave soldiers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X