इतना महंगा फोन लेकर भी क्‍यों पछता रहे हैं ये लोग

|

ऐसा जरूरी नहीं महंगा स्‍मार्टफोन है तो उसमें सबकुछ अच्‍छा ही होगा, कई बार ज्‍यादा पैसे खर्च करने के बाद भी लोगों को फोन लेने के बाद कई शिकायतें होती है।

आज हम आपको बताने जा रहे है Xiaomi 12 Pro 5G लेने के बाद नाराज कुछ यजर्स के बारे में अमेजन डॉट इन पर इन लोगों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कमेंट भी किए हैं। आइए नज़र डालते हैं आखिर क्‍या कारण है जिनकी वजह से 66,999 रु खर्च करने के बाद भी वे फोन से पूरी तरह संतुष्‍ट नहीं हैं।

न कॉल कनेक्‍ट होती है, न टच काम करता है

न कॉल कनेक्‍ट होती है, न टच काम करता है

इन्‍हें फोन से काफी शिकायते है, फोन में कॉल नहीं कनेक्‍ट होती, फोन गर्म हो जाता है, कभी-कभी फोन का टच भी काम नहीं करता, इतने पैसे खर्च करने के बाद भी काफी नाराज़ है ये शाओमी 12 Pro 5जी से

इन्‍हें कैमरे से शिकायत है

इन्‍हें कैमरे से शिकायत है

इनका कहना है जब भी ये स्‍लो मोशन मे वीडियो शूट करते है इनके फोन का कैमरा हैंग हो जाता है। बाकी इन्‍हें फोन से कोई शिकायत नही है।  

खराब बैटरी
 

खराब बैटरी

इन्‍हें फोन को अच्‍छा लगा लेकिन इसका बैटरी बैकप काफी कम है, यूजर का कहना है बैटरी काफी जल्‍दी डिस्‍चार्ज हो जाती है। 

बिल्‍ड क्‍वॉलिटी अच्‍छी है लेकिन?

बिल्‍ड क्‍वॉलिटी अच्‍छी है लेकिन?

फोन की बिल्‍ड क्‍वालिटी तो अच्‍छी है लेकिन इसका कैमरा और बैटरी की परफार्मेंस इन्‍हें पसंद नही आई।

फोन हीट होता है

फोन हीट होता है

इन्‍हें फोन लेने के बाद हीटिंग की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा साथ ही बैटरी चार्ज होने के बाद ड्रेन भी काफी जल्‍दी होती है। 

फ़ोन के सॉफ्टवेयर से ना-खुश है ये यूजर

फ़ोन के सॉफ्टवेयर से ना-खुश है ये यूजर

इन्हे ऑटो ब्राइटनेस बंद होने के बावजूद रैंडम ब्राइटनेस डिमिंग इश्यू है साथ ही इनका कहना है कि कंपनी सॉफ्टवेयर समस्या को ठीक कर सकती है कई रिक्वेस्ट के करने के बाद भी कंपनी ने सॉफ्टवेयर समस्या को ठीक नहीं किया है।

यूजर ने कहा इसको खरीदना मतलब Waste of Money

यूजर ने कहा इसको खरीदना मतलब Waste of Money

इन यूजर ने कहा सबसे पहले तो ये बता देना चाहता हूं कि इस स्मार्टफोन में कुछ खास नही है , हालांकि मैं एक Xiaomi प्रेमी था लेकिन अब इस खरीद से बहुत निराश हूं आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले 5 बार जरूर सोच लें "।

“बैटरी लाइफ से हूं परेशान “

“बैटरी लाइफ से हूं परेशान “

ये यूजर फ़ोन की बैटरी लाइफ से तो परेशान तो है ही उससे कई ज्यादा हैरान है क्योंकि उनको रोजाना 5-6 बार अपने फ़ोन को करना पड़ता है चार्ज साथ ही कंपनी को सॉफ्टवेयर की जांच करनी चाहिए।

इन्होने तो कहे दिया ये है सबसे खराब डिवाइस

इन्होने तो कहे दिया ये है सबसे खराब डिवाइस

लगता है स्मार्टफोन खरीदने के बाद ये कुछ ज्यादा ही ना-खुश है इन्होने तो साफ़ डिवाइस को ही खराब बोल दिया साथ ही ये फोन के ओवर हीट होने से भी परेशान है।

खराब स्मार्टफोन के साथ साथ है पैसे की बर्बादी

खराब स्मार्टफोन के साथ साथ है पैसे की बर्बादी

स्मार्टफोन में है बहुत सारी समस्याएं है जैसे : फोन का ओवर हीट होना , ठीक से चार्ज ना होना ,फोन को बार-बार रिस्टार्ट करना।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi 12 Pro 5G is available on amazon india at 66999 Rs. This is the costliest smartphone on Xiaomi Series. Amazon some users are not satisfied and they gave 1 star review on Amazon.in

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X