आ गई इंडिया की फेवरेट स्मार्ट टीवी, लेकिन ये वो नहीं जो आप सोच रहे हैं

|

4K-स्क्रीन टीवी का मार्केट पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है और हाई डायनेमिक रेंज (HDR) टेक्नोलॉजी ने 4के टीवी के साथ पार्टनरशिप करके यूजर्स को कई ऑप्शन पेश किए हैं। OLED स्क्रीन की भी मार्केट में भागीदारी बढ़ी है और कीमत के मामले में भी हाई बजट कैटेगिरी सेट करते हैं।

नतीजतन, यूजर्स के पास हर साइज और वेरिएंट की टीवी खरीदने के ऑप्शन मौजूद हैं। पैनासॉनिक और वीडियोकॉन, सैमसंग Vu जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही अपने स्मार्ट एलईडी टीवी मॉडल पेश कर चुकी हैं। लगभग सभी कंपनियां इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ अपने यूजर्स तक शानदार और आकर्षक एक्सपीरियंस पहुंचाती हैं।

आ गई इंडिया की फेवरेट स्मार्ट टीवी, लेकिन ये वो नहीं जो आप सोच रहे हैं

उदाहरण के लिए Vu ने तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 49-इंच और 55-इंच स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है, जिसकी कीमत 36,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं एलजी की बात करें, तो ये कंपनी की 32 इंच की एलईडी टीवी 19,789 रुपए में आती है। पैनासॉनिक और फिलिप्स जैसे कंपनियां अपनी पिक्सल परफेक्ट स्मार्ट टीवी 17,000 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश करती हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि ऊपर दिए गए ऑप्शन आपकी स्मार्ट टीवी की तलाश को पूरा करते हैं, तो रुकिए और एक बार फिर सोचिये। ये जरूरी है कि अपने बजट को बिगाड़ कर ही आप घर पर एक बिग स्क्रीन स्मार्ट टीवी ला सकते हैं ? बिल्कुल नहीं!

120 साल पुराना फ्रेंच टीवी ब्रांड थॉम्पसन-

120 साल पुराना फ्रेंच टीवी ब्रांड थॉम्पसन-

120 साल पुराने फ्रेंच टीवी ब्रांड इस धारणा को बदला है। थॉम्पसन कंपनी का उद्देश्य हमेशा से नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी को हर वर्ग के यूजर तक पहुंचाना रहा है। इस बार कंपनी अपनी तीन स्मार्ट टीवी लाइन-अप के साथ दोबारा इंडियन मार्केट में एंट्री लेने जा रही है। इंडिया में थॉम्पसन को लाखों इंडियन का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला है।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फ्लिपकार्ट पर आयोजित थॉम्पसन की पहली ऑनलाइन सेल में मिनटों में ही सभी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गए। थॉम्पसन ने अपने स्मार्ट टीवी को तीन वेरिएंट, 32 इंच, 40 इंच और 43 के मॉडल में पेश किया है, जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। स्मार्ट ऐप्स से लैस थॉम्पसन 4K UHD TV के जरिए ही लिविंग रूम में पूरी दुनिया समा सकती है।

क्या आपको जानने की उत्सुकता है कि मार्केट में मौजूद इस स्मार्ट एलईडी टीवी में क्या कुछ खास है? अगर हां, तो यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं। आइए जानते हैं क्या इन लेटेस्ट एलईडी टीवी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में और ये पता करते हैं कि क्यों इंडियन यूजर्स थॉम्पसन टीवी को इतना पसंद कर रहे हैं।

डिजाइन और बिल्ड-

डिजाइन और बिल्ड-

थॉम्पसन स्मार्ट टीवी के 43 इंच का वर्जन भी काफी हल्का है और इसे प्लास्टिक बॉडी से तैयार किया गया है। अट्रैक्टिव और सेफ मॉडल की ये टीवी हर लिविंग रूम को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती है।

 इंटरफेस और स्मार्ट टीवी फीचर-

इंटरफेस और स्मार्ट टीवी फीचर-

ये टीवी एंड्रॉइड 4.4 ओएस पर चलती है। इस टीवी का इंटरफेस सुविधाजनक सुविधाजनक है। ये टीवी एक ऐप स्टोर के साथ आती है, जहां से आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और साउंड क्लाउड जैसे टीवी के लिए जरूरी हर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Stuff.tv के अनुसार, " न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, बीबीसी, विकिपीडिया, जीमेल जैसी कई पॉपुलर वेबसाइट पर न्यूज को अपने लिविंग रूम में 43 इंच की टीवी पर पढ़ सकते हैं। मार्केट में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ कई स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, लेकिन किसी भी टीवी में ये फीचर्स नहीं मौजूद है।

ऑडियो और वीडियो-

ऑडियो और वीडियो-

थॉम्पसन की 43 इंच की स्मार्ट टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर्स दिए हैं, जो शानदार साउंड क्वालिटी पेश करते हैं। विजुअल एक्सपीरियंस की बात करें, तो ये टीवी LED-बैकलिट IPS LCD डिसप्ले के साथ आती है, जो 3840x2160 अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (UHD) और 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है।

अन्य ब्रांड की बात करें, तो सैमसंग और एलजी बजट 4K रिजॉल्यूशन टीवी पेश करती हैं, लेकिन थॉम्पसन 43UHDXSMART टीवी की बात करें, तो सभी कंपनियों की तुलना में ये कंपनी ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी पेश करती है।

थॉम्पसन की 43 इंच की स्मार्ट टीवी सबसे सस्ती UHD 4K है, जो 27,999 रुपए में आती है और ये टीवी उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो अपने बजट में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी लेना चाहते हैं। अगर आप बड़ी स्क्रीन टीवी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप दमदार डिस्काउंट के साथ बजट में 4के टीवी खरीद सकते हैं।

 

ये भी है ऑप्शन-

ये भी है ऑप्शन-

अगर आपका मन अभी 4के टीवी खरीदने का नहीं है, तो परेशान न हों क्योंकि थॉम्पसन के पास आपके लिए भी कुछ खास है। थॉम्पसन के 40 इंच के स्मार्ट टीवी को सिर्फ 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप 32 इंच वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 13490 रुपए ही चुकाने होंगे।

विश्वसनियता की बात करें, तो थॉम्पसन न केवल यूरोप में टॉप होम अप्लाइंसेज ब्रांड है, बल्कि अन्य 40 देशों में भी ये एक लीडिंग टीवी निर्माता ब्रांड है। भारतीय टीवी मार्केट पहले से ही 30 टीवी ब्रांड के साथ भर चुका है, ऐसे में थॉम्पसन टीवी को चुनना आपके लिए एक स्मार्ट चॉइस साबित हो सकता है, क्योंकि कंपनी जिस कीमत पर यूजर्स को स्मार्ट टीवी ऑप्शन पेश करती है, वो इसे मार्केट में मौजूद ब्रांड से अलग बनाता है।

तो, इंतजार किस बात का है, #OnlyOnFlipkart से आज ही घर ले आएं अपना थॉम्पसन टीवी।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Thompson has always aimed at making next-gen technology accessible to all. This time the brand has re-entered the Indian market with its latest line-up of 3 Smart LED TVs, which have are already winning over the hearts of million Indians.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X