पुलवामा हमले के बाद पुलिस में शामिल हुआ भारत का पहला ह्यूमनाइड कॉप रोबोट

|

टेक्नोलॉजी काफी जरुरी हो गई है। इसके बिना हम अपना एक दिन भी गुजार नहीं सकते हैं। अगर यह एडवांस टेक्नोलॉजी हमारी सुरक्षा में भी तत्पर हो जाए तो ? बता दें, केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने त्रिवेंद्रम हेडक्वॉर्टर में भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट KP-Bot का उद्घाटन कर दिया है। KP-Bot पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर ड्यूटी देगा। यह भारत का पहला ह्यूमनाइड कॉप है। जिसे सब इंस्पैक्टर के पद पर रखा गया है। बता दें, KP-Bot को केरला पुलिस हेडक्वॉर्टर के फ्रंट ऑफिस में ड्यूटी पर लगाया गया है।

पुलवामा हमले के बाद पुलिस में शामिल हुआ भारत का पहला ह्यूमनाइड कॉप रोबोट

रोबोट करेगा स्वागत

यह रोबोट काफी समझदार है। जब चीफ मिनिस्टर Vijayan ने रोबोट को सैल्यूट किया तो रोबोट ने भी इसके जवाब में सैल्यूट किया। यह रोबोट काफी मददगार साबित हो सकता है। रोबोट हेडक्वॉर्टर आने वाले लोगों का स्वागत करेगा। बता दें, AI पावर्ड इस रोबोट में कई सेंसर्स हैं, जो अपने आसपास की जानकारियों को इक्टठा करने में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:- एक डिवाइस जो करेगा आपके सपनों को काबूयह भी पढ़ें:- एक डिवाइस जो करेगा आपके सपनों को काबू

इस रोबोट को कुछ चुनिंदा जानकारियां दी गई हैं, जिसमें वह आने वाले ऑफिसर्स और विजिटर्स का स्वागत करेगा। इसके अलावा वह ऑफिस में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को गाइड भी करेगा। इसके जरिए डाटा कलेक्ट किया जाएगा जिससे ओवरऑल क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

रक्षा मंत्रालय को करना चाहिए विचार

अभी हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक खाफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और बहुत सारे घायल भी हो गए। जिसके बाद से सेना में तकनीकी सुरक्षा शामिल करने पर काफी जोर दिया जा रहा है। आुपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में रोबोट देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं। उन देशों की यह योजना कामयाब भी रही है। लिहाजा भारत को भी इस दिशा में सोचने और काम करने की जरूरत है। हालांकि अब केरल से इस मुहिम की शुरुआत हुई है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में इस योजना को क्रेंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय गंभीरता से सोचेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan has inaugurated India's first humanoid robot KP-Bot in Trivandrum Headquarter. KP-Bot will give duty outside the police headquarters. This is India's first humanaide coop. Which has been placed on the post of all inspector. KP-Bot is on duty in the front office of the Kerala Police Headquarters.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X