भारतीय वायु सेना ने जारी किया एलर्ट कहा देश के लिए खतरा है श्याओमी स्मार्टफोन

|

श्याओमी की धमाकेदार बिक्री के बाद इस फोन में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल उठ रहा है, भारतीय वायु सेना ने श्याओमी स्‍मार्टफोन को भारत के लिए खतरा बताते हुए कहा है, ये यूजर के डेटा को चीन के सर्वर में सेव करता है जिसकी वजह से भारतीय डेटा की जासूसी हो सकती है। वायु सेना के अधिकारियों ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है श्‍याओमी स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल न करें ये आपको दिक्‍कत में डाल सकता है।

पढ़ें: 17,000 रुपए की स्‍मार्टवॉच ऑनलाइन मिल रही है 6,849 रुपए में

भारत के अलावा श्‍याओमी को लेकर ताइवान में भी कुछ ऐसी ही बातें कही जा रही हैं, खबरें ये भी मिल रही हैं कि ताइवान सरकार इस फोन को देश में बैन कर सकती है। इस खबर को सिक्‍योरिटी साल्‍यूशन नाम की कंपनी और पुख्‍ता करती है जिसने श्‍याओमी फोन पर कई टेस्‍ट किए है।

<strong>पढ़ें: कैसे लें अपने स्‍मार्टफोन का फुल बैक</strong>पढ़ें: कैसे लें अपने स्‍मार्टफोन का फुल बैक

भारतीय वायु सेना ने जारी किया एलर्ट कहा देश के लिए खतरा है श्याओमी स्मार्टफोन

टेस्‍ट में कई दूसरी बातें भी खुल कर आईं हैं जिसमें कहा गया है कि फोन न सिर्फआईएमअीआई नंबर, कांटेक्‍ट, पेइचिंग के सवर्र में भेजता है बल्‍कि आप कौन सी कंपनी की सर्विस प्रयोग कर रहे हैं इसकी जानकारी भी देता है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ तक चीन में बनी किसी डिवाइस पर इस तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं इससे पहले चीन की ऐप को लेकर सेना एलर्ट जारी कर चुकी है जिसमें कहा गया था ये ऐप लोकेशन शेयरिंग, सिक्‍योरिटी जैसी कई दूसरी बातें शेयर कर रही है जिससे कई महत्‍वपूर्ण विभागों की जानकारी लीक हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Air Force warns against using Xiaomi phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X