भारतीय बना Twitter का सीनियर डायरेक्टर, सीईओ ने ट्वीट कर दी बधाई!

By Neha
|

भारत में जन्में श्रीराम कृष्णन माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीनियर डायरेक्टर बनने जा रहे हैं। इसके पहले श्रीराम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के टॉप एक्जीक्यूटिव रह चुके हैं और इसके अलावा वह स्नैप में प्रॉडक्ट सीनियर डायरेक्टर भी थे। कृष्णन ने सोमवार को ट्विटर से जुड़ने की खुशी ट्वीट कर यूजर्स के साथ शेयर की।

भारतीय बना Twitter का सीनियर डायरेक्टर, सीईओ ने ट्वीट कर दी बधाई!

ट्विटर के सीईओ बनें कृष्णन ने लिखा कि में ट्विटर में शामिल रहा हूं और शानदार उत्पाद टीम के साथ काम करने के लिए #theflock का एक हिस्सा बनने जा रहा हूं। कृष्णन के बाद ट्विटर के सीईओ Jack Dorsey ने ट्वीटर कर लिखा कि वह कृष्णन के ट्विटर जॉइन करने पर काफी एक्साइटेड हैं।

Tez ऐप दे रहा है ऑफर, घर बैठे कमाएं 9000 रुपएTez ऐप दे रहा है ऑफर, घर बैठे कमाएं 9000 रुपए

भारतीय बना Twitter का सीनियर डायरेक्टर, सीईओ ने ट्वीट कर दी बधाई!

बता दें कि कृष्णन फेसबुक के विज्ञापन नेटवर्क और ऑडियंस नेटवर्क में काम करते थे। साथ ही स्नैप में उन्होंने कंपनी के विज्ञापन API को बनाने में खास भूमिका निभाई। बता दें कि वह 2 अक्टूबर को ट्विटर जॉइन करेंगे और ट्विटर ऐप के कोर फीचर्स, जैसे टाइम लाइन, डायरेक्ट मैसेजिंग और सर्च पर काम करेंगे।
 
Best Mobiles in India

English summary
Indian born sriram Krishnan joins Twitter as senior director. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X