भारत से ज्यादा सिर्फ दो देशों की कंपनियों में होता है साइबर अटैक

|

भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जिस पर सबसे ज़्यादा साइबर अटैक्स होते हैं। इन मामलों में अमेरिका और जापान सबसे आगे हैं। Acronis Cyberthreats ने की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक 1,000 कंपनियों पर करीब 1,168 साइबर अटैक हो चुके हैं। ये आंकड़े साल 2020 की तीसरी तिमाही के हैं। तीसरी तिमाही में मेज रैंसमवेयर (Maze ransomware) अटैक में 7.8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

भारत से ज्यादा सिर्फ दो देशों की कंपनियों में होता है साइबर अटैक

डेटा इंक्रिप्शन भी नहीं है सेफ

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे लोग भी साइबर अटैक से सतर्क रहें जिन्हें डेटा इंक्रिप्शन पर 100 फीसदी भरोसा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में भारतीय कंपनियों पर होने वाले साइबर अटैक में 50 फीसदी से अधिक अटैक मेज रैंसमवेयर वाले ही हैं। ऐसे में अमेरिका और जापान के बाद मेज रैंसमवेयर का सबसे बड़ा ठिकाना भारत बना है।

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ज़्यादातर साइबर अटैक पैसों के लिए होते हैं। हैकर्स डेटा तो चोरी करते ही हैं साथ में अब हैकर्स निजी डेटा को ज़्यादा चोरी करते हैं। और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं, और पैसों की मांग करते हैं। ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं जहां ब्लैकमेल करके लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं।

रोज 31% कंपनियों पर साइबर अटैक

इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि साल 2020 में प्रत्येक दिन 31 फीसदी विदेशी और भारतीय कंपनियों पर साइबर अटैक किया जाता है। खासतौर पर कोरोना महामारी के चलते ज़्यादा कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है जिससे हैकर्स का काम और आसान हो गया है। जिसके पीछे कारण है कि ऑफिस के बाहर नेटवर्क सिक्योरिटी उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं होती। ऐसे में भारतीय कंपनियों और संस्थाओं को अपनी सिक्योरिटी बेहद ही मजबूत करने की जरूरत है। साथ ही डाटा सिक्योरिटी को लेकर कई बड़े और कारगर कदम भी उठाने चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
India is the third country in the world to have the most cyber attacks. The US and Japan are at the forefront of these matters. According to Acronis Cyberthreats report, there are about 1,168 cyber attacks on every 1,000 companies. These figures are for the third quarter of 2020. Maze ransomware attack registered a 7.8 percent increase in the third quarter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X