भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर होगा फ्री wifi!

By Agrahi
|

डिजिटल इंडिया पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल के सीईओ के साथ डिजिटल डिनर किया। इस कार्यक्रम में पीएम ने अपने भाषण में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में जिक्र किया। इस कार्यक्रम में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, एपल के सीईओ टिम कुक और टेस्ला के सीईओ एलन मास्क मौजूद थे।

 
भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर होगा फ्री wifi!

पीएम मोदी के साथ दुनिया के टॉप सीईओ के कार्यक्रम में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के कहा कि मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को सकार करने के लिए वो अगले साल से 10 भारतीय भाषाओं में एंड्रॉयड फोन की सेवा शुरू करेंगे।

ये हैं गूगल के शॉर्टकट्स, जरुर करें ट्राय!ये हैं गूगल के शॉर्टकट्स, जरुर करें ट्राय!

मोदी ने कहा, 'कभी कभी मैं मजाक में कहता हूं कि प्रौद्योगिकी का जन्म समय, मानव श्रम व कागज बचाने के लिए हुआ। लेकिन हुआ इसका उलटा। आज लोग सबसे ज्यादा समय इसी में बिताते हैं। शिशु जब दूध मांगता है तो मां कहती है कि ठहरो मुझे एक व्हाटसएप्प करना है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन समय आएगा जब इसका (इंटरनेट व प्रौद्योगिकी) का सही इस्तेमाल होगा और यह जिंदगी में गुणात्मक बदलाव लाएगा और मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'प्रौद्योगिकी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी ताकत बन गई है।' उन्होंने कहा, 'इस प्रौद्योगिकी का बहुत लाभ हुआ है। मुझे उसका बहुत फायदा मिला है। नरेंद्र मोदी एप्प से लगातार संदेश व सुझाव मिलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है।'

डिजिटल इंडिया के समर्थन में जुकरबर्ग ने बदली फेसबुक प्रोफाइल पिक्चरडिजिटल इंडिया के समर्थन में जुकरबर्ग ने बदली फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर

PM मोदी के इस दौरे से ये होंगे फायदे-

1

1

भारतीय रेलवे व गूगल भारत में 500 रेलवे स्टेशनों पर वाइफाइ उपलब्ध कराएगी।

2

2

कंपनी शुरू में भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगी। अगले साल के आखिर तक 400 और स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

3

3

गूगल कर्मचारियों द्वारा महिला सुरक्षा सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 15 घंटों की लगातार मेहनत से तैयार 55 एप्प की जानकारी मोदी को दी गई।

4
 

4

मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को सकार करने के लिए वो अगले साल से 10 भारतीय भाषाओं में एंड्रॉयड फोन की सेवा शुरू करेंगे।

5

5

गूगल परिसर में मोदी को गूगल कंपनी के कुछ आधुनिकतम उत्पाद दिखाए गए और कंपनी द्वारा किए गए शोध कार्यो से रूबरू कराया गया। उन्हें गूगल अर्थ की एक प्रस्तुति दी गई जिसमें उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के घाट दिखाए गए।

6

6

इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा और इससे आम लोगों की जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आएंगे।

7

7

प्रौद्योगिकी का बहुत लाभ हुआ है। मुझे उसका बहुत फायदा मिला है। नरेंद्र मोदी एप्प से लगातार संदेश व सुझाव मिलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है।

8

8

डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अपने इस प्रोजेक्ट को साकार बनाने के लिए पीएम मोदी कई दौर एकर रहे हैं। प्रधानमन्त्री का यह दौरा भी भारत के लिए फायदेमंद होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Digital india is a dream project of PM Modi. Indian government and google will soon provide wifi in 500 railway stations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X