भारत सरकार ने लॉन्च किया व्हाट्सऐप का देसी विकल्प, SANDES

|

आज कल सभी विदेशी ऐप्स का भारतीय विकल्प ढूंढा जा रहा है। TikTok का देशी विकल्प बनाया गया, PUBG का देशी विकल्प बनाया गया। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के देशी विकल्पों की चर्चाएं हो रही है। अब व्हाट्सऐप का भी एक देशी विकल्प सामने आ गया है, जिसे खुद भारत सरकार ने ही लॉन्च किया है।

भारत सरकार ने लॉन्च किया व्हाट्सऐप का देसी विकल्प, SANDES

भारत सरकार ने लॉन्च किया व्हाट्सऐप का विकल्प

आपको बता दें कि चीन के सैकड़ों ऐप्स को बैन करने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर कैंपन की शुरुआत की और कहा कि भारत अपनी जरूरतमंद चीजों के लिए किसी भी दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेगा। ऐसे में इसी आत्मनिर्भर कैंपन की तहत कई ऐप्स को डेवलपर्स ने डेवलप किया और अब इस लिस्ट में Sandes ऐप का नाम भी जुड़ गया है।

"संदेश" का ट्रायल जारी

भारत सरकार ने व्हाट्सऐप के एक विकल्प के तौर पर Sandesh ऐप को लॉन्च किया है, जो बिल्कुल व्हाट्सऐप की तरह की काम करता है। इस वजह से इसे मेड इन इंडिया व्हाट्सऐप कहा जा रहा है। Business Standard ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसके मुताबिक भारत सरकार ने व्हाट्सऐप का एक विकल्प पेश किया है जिसका नाम Sandesh है। यह पूरी तरह से भारतीय ऐप है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस ऐप को ट्रायल बेसिस पर रखा गया है।

भारत सरकार का इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप

Sandes ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है। इस वजह से इस ऐप को Government Instant Messaging Systam (GIMS) ऐप कहते हैं। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है कि इस ऐप को सिर्फ सरकारी लोगों के लिए पेश किया गया है या फिर आम जनता भी इसका इस्तेमाल कर पाएगी।

व्हाट्सऐप का प्राइवेसी विवाद

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया था और यूज़र्स को कहा था कि उन्हें उनकी नई पॉलिसी को मानना ही होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा। इस तेवर को देखने के बाद से ही भारत समेत पूरी दुनिया के यूज़र्स ने व्हाट्सऐप को छोड़ना शुरू कर दिया। यूज़र्स ने Telegram और Signal ऐप को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जो विदेशी ऐप्स हैं। अब इस लिस्ट में एक मेड इन इंडिया ऑप्शन Sandes भी शामिल हो गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Indian government has launched the Sandesh app as an alternative to WhatsApp, which works exactly like WhatsApp. Because of this, it is being called Made in India WhatsApp. Business Standard has published a report, according to which the Indian government has introduced an alternative to WhatsApp called Sandesh.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X