भारतीय रेलवे अब यात्रियों को चलती ट्रेन में देगी एक खास फ्री सुविधा

|

भारतीय रेलवे में अब सफर करने का मजा पहले से ज्यादा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक शानदार सुविधा देने का मन बनाया है। इस सुविधा के आने के बाद भारतीय रेलवे में लंबी यात्राएं करने वाले यात्रियों का सफर काफी मजेदार हो जाएगा। दरअसल, आजकल अगर कोई यात्री ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करता है तो वो अपने साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट जैसी चीखों को रखना नहीं भूलता है।

भारतीय रेलवे अब यात्रियों को चलती ट्रेन में देगी एक खास फ्री सुविधा

ऐसा इसलिए ताकि वो अपने सफर को आनंदमय बना सके। वो मोबाइल, स्मार्टफोन, लैपटॉप में वीडियो, मूवी, वेब सीरीज जैसी चीज देखने के लिए पहले से तैयारी करके यात्रा करते हैं लेकिन उनकी प्लानिंग तब बिगड़ जाती है जब चलती ट्रेन इंटरनेट कनेक्शन बहुत कम या खत्म हो जाता है। ऐसे में यात्री स्मार्टफोन और लैपटॉप होने के बाद भी इंटरनेट कनेक्शन ना होने की वजह से वीडियो, वेब सीरीज नहीं देख पाते हैं।

रेलवे देगा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस

अब भारतीय रेलवे इस सुविधा को फ्री ऑफ कॉस्ट में देने जा रही है। भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस देने की तैयारी कर रही है। इस सर्विस के लिए यात्रियों को किसी भी तरह का बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए यात्री वीडियो, मूवी, वेब सीरीज जैसी तमाम इंटरनेट के जरिए देखने सुनने वाली चीजों का उपयोग कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटी, जानिए मतलब और सोशल मीडिया रिएक्शनयह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटी, जानिए मतलब और सोशल मीडिया रिएक्शन

हालांकि अभी तक इस नई रेलवे सेवा के लिए किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं आई है लेकिन रेल मंत्री पियुष गोयल ने अपने एक ट्वीट के जरिए इसका संकेत जरुर दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि जल्द ही यात्री ट्रेन में अपने पसंदीदा मूवी, म्यूजिक, वीडियो, शो आदि को देख पाएंगे। अभी तक आ रही ख़बरों के मुताबिक भारतीय रेलवे इस सुविधा के लिए RailTel से बात कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से भेजी पृथ्वी की कुछ खूबसूरत तस्वीरेंयह भी पढ़ें:- चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से भेजी पृथ्वी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

आपको बता दें कि RailTel भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा प्रदान करती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे रेलटेल से बात करके इस सेवा को शुरू कर सकती है। इसके तहत ट्रेन में भी वाईफाई की सुविधा रहेगी, जिसके तहत यात्री चलती ट्रेन में भी इंटरनेट सेवाओं के जरिए मूवी, वीडियो, म्यूजिक जैसी चीजों का आनंद उठा पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Indian Railways is going to give this facility in free of cost. Indian Railways is now preparing to provide video streaming services for passengers. Travelers will not have to pay any kind of bills for this service. Through this new video streaming service, travelers will be able to watch all the videos, movies and web series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X