भूल जाइए ट्विटर, अब आ रहा है भारतीय “मूषक”

By Neha
|

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अगर आपको समझ नहीं आती है, या आप बोर हो चुके हैं, तो आपको बता दें कि ट्विटर की टक्कर में इंडियन सोशल नेटवर्किंग साइट मूषक आ चुकी है। इसे ट्विटर के विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ऑफिशियली रिलीज किया।

भूल जाइए ट्विटर, अब आ रहा है भारतीय “मूषक”

मूषक के संस्थापक अनुराग गौड़ ने कहा, ''मूषक स्वभाषा में तैयार किया गया देश का पहला स्वदेशी सोशल नेटवर्क है। मूषक एंड्राइड एप और वेब साइट दोनों ही रूपों में इंटरनेट पर मौजूद है। यह सम्पूर्ण रूप से भारतीय और भारतीय युवाओं द्वारा तैयार किया गया यह पहला स्वदेशी नेटवर्क है। फिलहाल मूषक हिन्दी के अलावा मराठी और गुजराती में उपलब्ध है और क्रमश: भारत की सभी भाषाओं में लाया जायेगा। अंग्रेजी में यह उपलब्ध नहीं है।''

<strong>इस ई-कॉमर्स साइट पर 5,999 रुपए में मिल रहा है Apple iPhone 6</strong>इस ई-कॉमर्स साइट पर 5,999 रुपए में मिल रहा है Apple iPhone 6

अनुराग गौड़ ने कहा, ''देश में अभी 2.5 लाख लोग मूषक का उपयोग कर रहे हैं तथा रोज हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं। इनमें प्रसिद्ध योगगुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सोमवंशी इसका नियमित तौर पर उपयोग कर रहे हैं।''

गूगल गूगल "TEZ", जल्‍द आने वाली है ये एप, जानिए क्‍या है इसमें खास

गौड़ ने ट्विटर की तुलना में मूषक को अधिक यूजर फ्रैंडली बताया। उन्होंने कहा कि मूषक में अक्षर सीमा 500 है, जो ट्विटर की तुलना में ज्यादा है। इसके साथ ही इसमें आप छाया चित्र, चलचित्र, ध्वनि फाइल तो डाल ही सकते हैं। साथ ही डूडल बनाने, छायाचित्र के ऊपर लिखने और मीम बनाने की सुविधा भी इसमें है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian social networking site Mooshak will challenge twitter. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X