Infinix Smart 6 HD vs Moto G32 : बेस्ट Smartphone और कीमत भी कम, जाने यहां

|

Infinix Smart 6 HD और Moto G32 स्मार्टफोन तो शानदार हैं, लेकिन इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इन दोनों फोन में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो होना चाहिए. Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें ग्राहकों को एंट्री-लेवल फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं अगर Moto G32 स्मार्टफोन की बात करें तो यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने पहले ही एक वीडियो में डिवाइस के डिजाइन के साथ-साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है. Moto G32 की कीमत काफी कम होने वाली है. फोन में शानदार 50MP का कैमरा मिलेगा और इसके डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Infinix Smart 6 HD vs Moto G32 : बेस्ट Smartphone और कीमत भी कम

Infinix Smart 6 HD

स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, ये एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें ग्राहकों को एंट्री-लेवल फीचर्स देखने को मिलेंगे. बता दें कि कंपनी ने इस साल अपने Infinix Smart 6, Smart 6 Plus को उतारा था और अब कंपनी अपने नए मॉडल Infinix Smart 6 HD को लेकर आई है. इस बजट फोन की भारत में कीमत कितनी है और इस डिवाइस में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं.

Infinix Smart 6 HD vs Moto G32 : बेस्ट Smartphone और कीमत भी कम

Infinix Smart 6 HD price in India

बता दें कि इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं, Aqua Sky, Origin Blue और Force Black. इस इनफिनिक्स मोबाइल फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है, 2 GB RAM के साथ 32 GB की इंटरनल स्टोरेज और कंपनी ने अपने इस मॉडल की कीमत 6799 रुपये तय की है.

Infinix Smart 6 HD फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट साइड में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच की झलक मिलती है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है.स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर GE8320 जीपीयू दिया गया है.फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है. नहीं 5 वॉट चार्जर सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.


Motorola जल्द लॉन्च करेगा Moto G32 स्मार्टफोन

Motorola बहुत जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto G32 होगा. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक वीडियो में डिवाइस के डिजाइन के साथ-साथ इसके प्रमुख विनिर्देशों का पहले ही खुलासा कर दिया है. Moto G32 की कीमत काफी कम होने वाली है. फोन में 50MP का शानदार कैमरा मिलेगा.

Infinix Smart 6 HD vs Moto G32 : बेस्ट Smartphone और कीमत भी कम

Moto G32 Colour Options

बता दें कि Moto G32 डिवाइस भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल यूनिसोक चिपसेट से लैस होगा. टिपस्टर स्पष्ट करता है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, जो Moto G32 के यूरोपीय वर्जन में भी मौजूद है. जैसा कि वीडियो से देखा जा सकता है, Moto G32 एक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.

Moto G32 डिवाइस के फीचर

Moto G32 डिवाइस के डिस्प्ले में नैरो बेजल और थिक बॉटम चिन है. इसका फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर सेंटर्ड पंच होल में रखा गया है. दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड ट्रे और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट भी है. Moto G32 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल है. ऑप्टिक्स के लिए, डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट होता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Infinix Smart 6 HD smartphone has been launched for customers in the Indian market, it is a budget smartphone in which customers will get to see entry-level features. On the other hand, if we talk about the Moto G32 smartphone, then it is going to be launched in India soon. Tipster Mukul Sharma has already revealed the design of the device as well as its key specifications in a video.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X