इनफिनिक्स जीरो 5 और जीरो 5 प्रो लॉन्च, वनप्लस 5टी को देगा टक्कर

By Agrahi
|

इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो 5 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी ने दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान किया है. यह स्मार्टफोन प्राइम डिज़ाइन, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसके अलावा भी फोन में काफी कुछ खास है.

 

पिछले हफ्ते हमने सुना था कि इनफिनिक्स जीरो 5 , 14 नवंबर को लॉन्च होने वाला है. जिसके अनुसार कंपनी अब फोन पेश कर दिया है, लेकिन एक और सरप्राइज के साथ. इनफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें इनफिनिक्स जीरो 5 प्रो भी शामिल है.

 
इनफिनिक्स जीरो 5 और जीरो 5 प्रो लॉन्च, वनप्लस 5टी को देगा टक्कर

शुरू हुई Flipkart Billion Capture+ की सेल, अब तक के सबसे शानदार ऑफर हैं यहाँशुरू हुई Flipkart Billion Capture+ की सेल, अब तक के सबसे शानदार ऑफर हैं यहाँ

इनफिनिक्स जीरो 5 के दो वैरिएंट सामने आए हैं, जिनमें रेगुलर स्मार्टफोन है, जो कि 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 17,999 रुपए है. जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, इसकी कीमत 19,999 रुपए होगी.

इनफिनिक्स जीरो 5 और जीरो 5 प्रो लॉन्च, वनप्लस 5टी को देगा टक्कर

इनफिनिक्स जीरो 5 स्मार्टफोन में 5.98 इंच की FHD 1080p डिस्प्ले है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 इतना है. बता दें इन दिनों स्मार्टफोन एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 डिस्प्ले के साथ आते हैं. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ पी25 एसओसी दिया गया है.

यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है. इसमें कंपनी का XOS UI दिया गया है. इस फोन में 4जी VoLTE , वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS , डूअल सिम सपोर्ट जैसे आप्शन भी हैं. इस फोन की बैटरी 4350mAh की है, साथ ही यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Infinix Zero 5 and Zero 5 Pro launched at Rs. 17,999 and Rs. 19,999. These smartphone has a premium look design and also offers great specifications.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X