Infinix Zero 5 की सेल हुई सुरु, कम कीमत में 6जीबी रैम

By Agrahi
|

इनफिनिक्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपना स्मार्टफोन Infinix Zero 5 लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी ने दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी ने फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव पेश किया है और आज पहली बार भारत में यह सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू है।

 

इनफिनिक्स जीरो 5 कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने Infinix Note 4 और Note 4 pro लॉन्च किए थे। लेटेस्ट डिवाइस इनफिनिक्स जीरो की बात करें तो इस फोन के जो दो वैरिएंट हैं उनमें केवल स्टोरेज का फर्क है। एक वैरिएंट में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है तो अन्य में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

 

जानिए इंडियन यूज़र्स के लिए क्यों खास हैं श्याओमी के नए पॉवर बैंकजानिए इंडियन यूज़र्स के लिए क्यों खास हैं श्याओमी के नए पॉवर बैंक

Infinix Zero 5 की सेल हुई सुरु, कम कीमत में 6जीबी रैम

इनफिनिक्स जीरो 5 स्मार्टफोन में 5.98 इंच की FHD 1080p डिस्प्ले है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 इतना है। बता दें इन दिनों स्मार्टफोन एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ पी25 एसओसी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसमें कंपनी का XOS UI दिया गया है। इस फोन में 4जी VoLTE , वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS , डूअल सिम सपोर्ट जैसे आप्शन भी हैं। इस फोन की बैटरी 4350mAh की है, साथ ही यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

इनफिनिक्स जीरो 5 के दो वैरिएंट सामने आए हैं, जिनमें रेगुलर स्मार्टफोन है, जो कि 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 17,999 रुपए है. जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, इसकी कीमत 19,999 रुपए होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Infinix Zero 5 will go on sale for the first time at 12 PM today. These smartphone are in two variant and both comes with 6GB ram.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X