Infinix Zero 8 इंडिया में होगा लॉन्च, जानिए इस फोन की खास बात

|

Infinix अपनी सीरीज़ Infinix Zero 8 को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी ट्विटर हैंडल के लिए ज़रिए एक टीज़र वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि इस टीज़र में प्रोडक्ट के नाम को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसमें एक डायमंड की शेप को दिखाया गया है।

Infinix का नया फोन

Infinix का नया फोन

बता दें कि Infinix Zero 8 अगस्त में इंडोनेशिया और इसके बाद अक्टूबर में इसी फोन के साथ Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में लॉन्च किया था। दोनों फोन में रियर कैमरा सेटअप डायमंड शेप में था। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी तक भारत में पेश नहीं किया गया है। इसीलिए कंपनी का टीज़र ये संकेत देता है कि भारत में अब इन दोनों हैंडसेट्स को पेश किया जा सकता है।

Infinix Zero 8, Infinix Zero 8i भारत में कीमत (संभावित)

Infinix Zero 8, Infinix Zero 8i भारत में कीमत (संभावित)

इनफिनिक्स ज़ीरो 8 को अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। इसके 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत IDR 3,799,000 (लगभग 19,200 रुपये) रखी गई थी। वहीं, अक्टूबर में Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। जिनकी कीमत क्रमश: PKR 39,999 (लगभग 18,850 रुपये) और PKR 34,999 (लगभग 16,500 रुपये) थी। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था। इन स्मार्टफोन्स ने मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसे खूब पसंद किया जाएगा।

Infinix Zero 8 स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Zero 8 स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स ज़ीरो 8 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7 पर ऑपरेट होता है। फोन की 6.85 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही इसमें होल-पंच कटआउट दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा प्लेस किए गए हैं। स्क्रीन का 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर से पॉवर्ड है। जुगलबंदी के इसमें 8 जीबी रैम मौजूद है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन का कैमरा सेटअप

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वहीं 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा-नाइट वीडियो कैमरा के साथ स्थित है। जैसा हमने बताया कि इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया है। तो इसका फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइ-एंगल-लेंस दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Infinix is preparing to launch its series Infinix Zero 8 in the Indian market. The company has given information about this by posting a teaser video for its Twitter handle. However, no information has been revealed about the name of the product in this teaser. But it has shown the shape of a diamond.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X