InFocus Vision 3 Pro: इंप्रेसिव फीचर्स वाला एक दमदार फोन

|

आजकल स्मार्टफोन लगभग सभी इंसानों की जरूरत बन चुका है। ज्यादातर सभी लोगों को कम से कम एक Android स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती ही है। आम लोगों के लिए एक एफर्डेबल रेंज में कई कंपनियों ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जिसमें सैमसंग, वीवो, ओप्पो, लिनोवो, मी जैसे कई फोन मार्केट में मौजूद है।

अफॉर्डेबल स्मार्टफोन की लिस्ट में अब एक नया स्मार्टफोन भी आ गया है। इस स्मार्टफोन में भी पुरानी सभी कंपनियों से ज्यादा बेहतर फीचर्स मौजूद हैं। इस नए और खास स्मार्टफोन का नाम है, इनफोकस विजन 3 प्रो।

इनफोकस ने हाल ही में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल हैंडसेट InFocus Vision 3 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कीमत की तुना में इस फोन को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इसकी बड़ी डिस्प्ले, गुड लुक, डुअल कैमरा और पावर फुल बैटरी जैसी कई सारी खूबियां है। इस फोन को यूएस की OEM कंपनी ने लॉन्च किया है। इस फोन का दाम भी मात्र 10,999 रुपये है।

InFocus Vision 3 Pro: इंप्रेसिव फीचर्स वाला एक दमदार फोन

इनफोकस विजन फ्री प्रों में फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा उपलब्ध है, जो कि इस रेंज के दाम वाले Android स्मार्टफोन में मौजूद नहीं होती है। इसी तरह इस स्मार्टफोन में बहुत सारी खूबियां हैं जो कि इस रेंज के दाम वाले स्मार्टफोन में आम तौर पर नहीं पाई जाती।

इनफोकस विजन 3 प्रो बड़े-बड़े प्रसिद्ध एंड्रॉइड स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है। जैसे कि Moto G5S, Lenovo K8 Plus, Xiaomi Redmi 4 आदि।

तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में इनफोकस विजन 3 प्रो के फीचर्स के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे और इसके लांच होने के बाद आए फर्स्ट इंप्रेशन के बारे में भी बताएंगे।

शानदार डिस्पले और बॉडी-

शानदार डिस्पले और बॉडी-

इनफोकस विजन 3 प्रो को जब आप देखेंगे तो आपको Samsung Galaxy S8 की याद आएगी। इसका लुक बिल्कुल उसी फोन की तरह है। इस फोन का फ्रंट लुक बहुत शानदार है।

इस फोन में 18:9 रेसियो का एक बेहद शानदार और स्मूथ डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का टच भी बहुत सॉफ्ट है। इस स्मार्टफोन में बाकी स्मार्टफोंस की तरह कोई फिजिकल होम बटन नहीं है बल्कि इसमें एक इनविजिबल होम बटन है जो होमस्क्रीन के ऑन होने के बाद ही आपको दिखाई देगा।

इस फोन के बैक लुक को अगर आप देखेंगे तो आपको फिर से iPhone 7 की याद आएगी। iPhone 7 की तरह ही इस फोन में भी हॉरिजॉन्टल कैमरे का सेटअप है। इस फोन के कैमरे में भी एक स्पेशल LED फ्लैश की सुविधा है।

 

सिक्योरिटी फीचर और 3.5mm का ऑडियो जैक-

सिक्योरिटी फीचर और 3.5mm का ऑडियो जैक-

इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्केनर भी है, जो कि रियर कैमरे के बिल्कुल नीचे मौजूद है। यह फोन बहुत स्लिम है। इस फोन को लेफ्ट साइड से अगर आप इसे देखेंगे तो यह बहुत स्लिम लगेगा। राइट साइड में वॉल्यूम बटन के साथ-साथ पॉवर बटन भी है।

इस फोन के नीचे वाले हिस्से में स्टेंडर्ड माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रील्स भी है। वही इस फोन के टॉप पर एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। ओवरऑल इस फोन का लुक बहुत ही अच्छा है। इसमें HD प्लस रिजोल्यूशन है। इनफोकस विजन 3 प्रो का फ्रंट, बैक, अप एंड वॉटम लुक सब कुछ बहुत ही अच्छा है।

हार्डवेयर और परफॉरमेंस-

हार्डवेयर और परफॉरमेंस-

इनफोकस विजन 3 प्रो को ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है जो 1.5GHz की होती है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी एक्सपेंडेबल इंटर मेमोरी मौजूद है। जबकि आपको याद होगा की इससे पहले वाले इनफोकस विजन 3 में सिर्फ 2GB रैम और 16GB इंटरनेट स्पेस था।

बैटरी-

बैटरी-

इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जिससे यह फोन काफी हल्का भी लगता है। इस बैटरी की क्षमता भी काफी अच्छी है। साधारण तौर पर इस फोन को दिन भर में 1 बार से ज्यादा चार्ज करने की जरूरत नहीं पढ़ती है। इस फोन की बैटरी में एक प्रॉब्लम आपको होगी। इस फोन में कुछ फोन की तरह बैट्री काफी जल्दी गर्म हो जाती है जो इस फोन की एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है।

 कैमरा-

कैमरा-

इस फोन के ड्वेल रियर कैमरा का सेटअप बहुत ही शानदार है। इस फोन में प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सेल का है। पिछला कैमरा ब्यूटी मोड, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनो मोड (पैनोरमिक शॉट्स के लिए) और टाइम-क्लोक जैसी कई विशेषताओं के साथ आता है।

हम इस फोन के पोर्ट्रेट कैमरा मोड से तो संतुष्ट नहीं हुए लेकिन बाकी पिक्चर्स क्लिक करने में हमें इस फोन के कैमरे से इंप्रेस हुए हैं। हालांकि कम रोशनी में इस फोन का कैमरा कुछ खास काम नहीं करता है जो कि आजकल ऐसे स्मार्टफोंस के कंपटीशन का एक बड़ा हिस्सा है।

इस फोन में फ्रंट पेज अनलॉक फीचर भी है जो काफी अच्छी तरीके से काम करता है। हमने ड्यूलफ़ी फीचर को भी खोला जो फ्रंट और पीछे कैमरों दोनों से स्नैप कैप्चर करता है और उन्हें एक शॉट में मिला देता है।

सॉफ्टवेयर-

सॉफ्टवेयर-

हमें लगता है कि इनफोकस विजन 3 प्रो का सॉफ्टवेयर पार्ट ही मार्केट में इसकी ज्यादा बिक्री का सबसे बड़ा कारण बनेगा। इस फोन में 7.0 Nougat operating system है जो करीब 2 साल पुराना ओपरेटिंग सिस्टम है।

Nougat operating system इनफोकस के कस्टम स्माइलUX में टॉप पर है। इस फोन में एप्स ट्वीन (App Twin Feature) फीचर नाम का भी एक सिस्टम है जिसके जरिए आप एक ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दो अलग-अलग अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।

 

इनफोकस विजन 3 प्रो पास या फेल-

इनफोकस विजन 3 प्रो पास या फेल-

इस फोन के बहुत सारे फीचर्स काफी अच्छे हैं, लेकिन फिर भी इस फोन में कुछ कमियां है। इसमें स्लो एक्शन और ओवर हिटिंग जैसी समस्याएं हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स से हम काफी प्रभावित हुए हैं। फोन का डिजाइन पहले से इंप्रूव हुआ है, वहीं बैटरी और कैमरा भी शानदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। कीमत की तुलना में इस फोन को औसत से अच्छा कहा जा सकता है।

Best Mobiles in India

English summary
US-based OEM InFocus launched InFocus Vision 3 Pro smartphone in india at rs 10,999. The Vision 3 Pro comes with several highlights including sleek design, 18:9 display, and dual cameras among others.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X