फेसबुक हैकिंग से भारतीय यूजर्स की जानकारी हुई प्रभावित, भारत सरकार ने मांगा जवाब

|

फेसबुक काफी पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। फेसबुक कुछ समय से काफी परेशानी का सामना कर रहा है। जिसका मुख्य कारण भारत की इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री है। बता दें, इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने फेसबुक से हाल ही में पोर्टल के हैक होने के चलते अपडेट मांगा है। जिसमें पूछा गया है कि इस हैक से कितने भारतीय यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

फेसबुक हैकिंग से भारतीय यूजर्स की जानकारी हुई प्रभावित, भारत सरकार ने मांगा जवाब

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फेसबुक ने बताया कि हैकर्स द्वारा यूजर्स के अकाउंट की डिजिटल कुंजी चुराकर पोर्टल पर लगभग 50 मिलियन खाते हैंक किए गए थे। साथ ही पीटीआई के अनुसार, कुछ वरिष्ठ आईटी अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक को हाल ही में हुए हमले से प्रभावित भारतीय यूजर्स की संख्या पर सरकार को अपडेट करने के लिए कहा गया है।

फेसबुक कर रही है जांचफेसबुक कर रही है जांच

यह भी पढ़ें:- अगले सप्ताह लॉन्च होगा फेसबुक का वीडियो चैट डिवाइसयह भी पढ़ें:- अगले सप्ताह लॉन्च होगा फेसबुक का वीडियो चैट डिवाइस

मार्क जुकरबर्ग ने किया था डेटा सुरक्षा का वादा

इससे पहले भी फेसबुक ऐसे ही विवाद में फंस चुका है। बता दें, कंपनी ने दुनिया भर में पॉलिसी मेकर्स से इस मुद्दे पर फ्लाक खींचा था। जिसमें भारत सरकार ने डेटा उल्लंघन पर फेसबुक पर दो नोटिस भेजा था। अमेरिकी सीनेट न्यायपालिका और वाणिज्य समितियों की संयुक्त सुनवाई के दौरान उस समय जुकरबर्ग ने माफ़ी मांगी थी और उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का वादा किया था। भारत सरकार के पहले नोटिस के जवाब में, फेसबुक ने स्वीकार किया था कि डेटा उल्लंघन घटना से लगभग 5.62 लाख लोग संभावित रूप से प्रभावित हुए थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has been facing a lot of trouble for some time now. Mainly because of India's Information and Technology Ministry. The Information and Technology Ministry has recently asked for updates due to the hacking of the portal from Facebook recently. It has been asked how many Indian users have been affected by this hack.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X