सोनू सूद से इंस्पायर होकर सोशल मीडिया से ली मदद और मजदूरों को पहुंचाया उनके घर

|

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस यानि कोविड-19 की मार झेल रहा है। कोरोना वायरस के इस दौर में पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को एक-दूसरे की जरूरत है। अब इस कड़े लॉकडाउन में और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए घर में ही रहना जरूरी है।

सोनू सूद से इंस्पायर होकर सोशल मीडिया से ली मदद और मजदूरों को पहुंचाया उनके घर

लिहाजा दूर-दराज के किसी पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना काफी मुश्किल है। इस मुश्किल को आसान सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने कर दिया है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के जरिए बहुत सारे लोग दूर-दराज फंसे हमारे मजदूर भाई-बहन उनके घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया की मदद से मजदूरों की मदद

कोरोना वायरस से बचने का अभी तक एकमात्र ही सटीक उपाय है और वो है घर में रहना। हरेक व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहकर ही अपने आप को इस भयंकर बीमारी से सुरक्षित रख सकता है। भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने घरों में नहीं रहते हैं। वो अपने घरों से काफी दूर जाकर पैसे कमाते हैं।

इस वक्त अचानक हुए लॉकडाउन के कारण वो लोग अपने-अपने घरों से हजारों किमी. किसी दूसरे शहर में फंसे हुए हैं। ऐसे में मुंबई और बॉलीवुड के सोनू सूद से लेकर दिल्ली की रमणदीप कौर और उनकी टीम ने फंसे हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की एक अनोखी पहल की है और सैकड़ों लोगों को उनके घर पहुंचा दिया है।

सोनू सूद से इंस्पायर होकर सोशल मीडिया से ली मदद और मजदूरों को पहुंचाया उनके घर

अब आप सोनू सूद के बारे में तो जानते ही होंगे कि वो बॉलीवुड के स्टार एक्टर हैं। उनके लिए सैकड़ों मजदूरों की मदद करना कोई मुश्किल काम नहीं हो सकता है लेकिन रमणदीप कौर जैसी एक सामान लड़कियों के लिए सैकड़ों मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाना वाकई में एक मुश्किल काम है। इस मुश्किल को आसान सोशल मीडिया ने किया है। रमण के साथ गार्गी चौहान, शालू तांगवान, मनीष विश्वकर्मा, रनविजय झा, विकास मिश्रा और प्रीति ने मिलकर सोशल मीडिया लाखों का फंड कलेक्ट किया और उन पैसों से फंसे हुए लोगों को खाना खिलाया, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया।

फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर का लिया सहारा

इस काम के लिए उन्होंने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से इन सोशल सर्विस पर्सन्स ने फंड कलेक्ट किया, फूड एरेंज करवाया, टिकट बुक करवाएं और उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। इस काम में माइग्रेंट ट्रैवल सपोर्ट और जनमण ग्रुप ने भी इन लोगों की मदद की।

670 लोगों को पहुंचाया उनके घर

इन सभी ने मिलकर दिल्ली में फंसे मजदूरों को बिहार के पूर्णिया, खड़गिया, गया, पटना, मुज्फफपूर, समस्तिपुर उत्तर प्रदेश के बनारस, देवरिया, लखनऊ समेत झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब और तमिलनाडु तक लोगों को पहुंचाया है। अभी तक कुल 670 लोगों को ये लोग उनके घरों तक पहुंचा चुके हैं और इसके लिए उन्होंने 3 लाख रुपए का फंड कलेक्ट किया है।

सोनू सूद से इंस्पायर होकर सोशल मीडिया से ली मदद और मजदूरों को पहुंचाया उनके घर

अभी तक उनका काम जारी है। वो लोगों को पहुंचाने का काम सिद्दत से कर रहे हैं और इसमें सोशल मीडिया उनकी पूरी हेल्प कर रहा है। मजदूर लोगों को उनके घर पहुंचाने के साथ-साथ इन्होंने विजय नाम के एक व्यक्ति की मदद से गुजरात में लोगों गरीब, असमर्थ और असहाय लोगों तक खाना भी पहुंचाया है।

सोनू सूद ने भी की तारीफ

रमण ने बताया कि उनके पेरेंट्स को इस एक्टिविटी के बारे में शुरुआत में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि शुरू में वो ऐसे किसी एनजीओ को फंड देकर मदद करना चाहती थी लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उसके बाद रमण और गार्गी ने खुद ही सीधा लोगों की मदद करने की सोची और काम शुरू कर दिया।

इन यंगस्टर्स की इस पहल से खुद सोनू सूद भी इम्प्रेस हो गए और उन्होंने भी इनकी तारीफ पूरी दुनिया के सामने की है। कई टीवी चैनल्स और वेबसाइट्स ने भी इनके इस काम के बारे में बताया और हम भी बता रहे हैं ताकि आप भी अपने घर में बैठे-बैठे सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके वैसे लोगों की मदद कर सकते हैं, जो कोविड-19 के दौर में असमर्थ हो गए हैं और खुद को असहाय समझ रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Due to the sudden lockdown at this time, they are thousands of kilometers from their homes. Is stranded in another city. In such a situation, from Mumbai and Bollywood's Sonu Sood to Delhi's Ramandeep Kaur and her team have taken a unique initiative to take the trapped laborers to their home and have taken hundreds of people to their home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X