क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे

By Super
|

कहा जाता है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। आप बस एक तस्वीर रख दीजिये फिर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इस बात से सभी सहमत होंगे। लेकिन हम यहाँ कोई आम तस्वीरों की बात नहीं कर रहे। बात है अंतरिक्ष की रोमांचक तस्वीरों की जो अंतरिक्ष में रहकर ही खींची गई हैं। जी हाँ, ये तस्वीरें किसी सैटेलाइट की देन नहीं बल्कि स्पेस सेंटर में 340 दिन का वक़्त बिताने वाले अमेरिकी एस्ट्रोनोट स्कॉट कैली ने कैमरे से कैद की हैं।

पढ़ें: वुमेन डे स्पेशल : इन गैजेट्स पर पाइए 8,000 रुपए तक का डिस्काउंट!

अंतरिक्ष के बारे में लोगों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए स्कॉट ने ये तस्वीरें सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर भी साझा की हैं। इनमें कुछ सेल्फी क्लिक हैं और अंतरिक्ष के कई शानदार नज़ारे शामिल हैं, जिन्हें देखने के बाद आप वाह-वाह किये बिना नहीं रह पायेंगे। आइए देखते हैं, ऐसी ही शानदार तस्वीरें।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

देखें सूर्योदय: आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि अंतरिक्ष में एक यान में से सनराइज कैसा नजर आता होता। इस बात का जवाब आपको स्कॉट की इस तस्वीर को देखकर मिल जाएगा। इसमें सूर्योदय के वक़्त सूरज किसी रिंग में लगे डायमंड की तरह दिख रहा है।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

स्पेसशिप का नजारा: यह तस्वीर स्पेसशिप का कांच वाला बॉटम भाग दिखाती है। इस तस्वीर में आप नीले गृह को साफ़ देख सकते हैं। स्पेस से सभी कुछ नीला और कई रंगों में नजर आता है। तो है ना ये कमाल का नजारा।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

स्पेसक्राफ्ट कार्गो: यह तस्वीर स्पेसक्राफ्ट कार्गो को दिखाती है। यह तस्वीर मिशन पूरी होने की सुबह को कैद किया गया है। तस्वीर में नीले रंगों के बीच झूलते स्पेसक्राफ्ट कार्गो को देखा जा सकता है। देखा है ना ये मजेदार।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

सिग्नस मिशन कंप्लीट: 340 दिन के सिग्नस मिशन के पूरे होने की ये तस्वीर सफलता को बयां करती है। स्पेसक्राफ्ट के हिस्से को दर्शाने वाली इस तस्वीर के साथ स्कॉट ने मिशन पूरा होने की जानकारी भी दी है।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

310वां दिन: अंतरिक्ष यात्रा के 310 वें दिन क्लिक की गई इस तस्वीर के साथ स्कॉट कैली ने सभी को गुड नाइट कहा है। जाहिर है, ये तस्वीर अंतरिक्ष में रात के नज़ारे को बयां करती है। देख लीजिये अंतरिक्ष में कैसा होता है रात का नजारा।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

अंतरिक्ष में मनोरंजन: अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान भी कैली ने टीवी का साथ नहीं छोड़ा। इस तस्वीर में सुपर बाउल का आनंद ले रहे हैं। साथ ही इस फोटो में यान की अंदरूनी स्थिति भी देखी जा सकती है। हालांकि इस फोटो में एली नहीं दिख रहे।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

वापस धरती पर: इस तस्वीर में स्कॉट कैली खुद नजर आ रहे हैं। जो मिशन पूरा होने पर धरती पर वापसी की फोटो है। इसमें वे एक खिड़की से धरती को निहार रहे हैं।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

द लास्ट सनराइज: यह स्पेस से लिया गया सनराइज का आखिरी फोटो है। जिसमें चमकता सूरज साफ़ देखा जा सकता है।

क्या आपने देखे अंतरिक्ष के ये 10 शानदार नज़ारे
Photo Credit: stationcdrkelly

वापसी का जश्न: 340 दिन बाद धरती पर लौट कर डिनर करना कोई कम रोमांचक बात नहीं है। जीहाँ, अंतरिक्ष में आधे लटके रहने के लम्बे अनुभव के बाद अपने दोस्तों के साथ रात का भोजन करना ऐसे में बहुत ख़ास बन जाता है। अपनी इसी याद को स्कॉट ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ डिनर का आनंद लेते देखे जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X