#InstagramDown : बार-बार क्यों हो रहा इंस्टाग्राम डाउन, कर रहा ट्रेंड, यूजर्स हुए परेशान

|

#Instagram Down : कई बार ऐसा होता है जब social site काम नहीं करते. जिसके चलते ऑनलाइन यूजर्स (Online users) परेशान होने लगते हैं. हाल ही में Instagram users ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए मेटा प्लेटफॉर्म (meta platform) के डाउन होने की शिकायत दर्ज की है. यूजर्स ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को फिर से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. Instagram, facebook और twitter में अक्सर यह देखने को मिलता है. इनके Down होते ही Online users परेशान हो जाते हैं.

#InstagramDown : बार-बार क्यों हो रहा इंस्टाग्राम डाउन, कर रहा ट्रेंड

यूजर्स ने दावा करते हुए बताया कि कि फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम डाउन है और वे सर्च बार का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. बहुत से लोग इसे अपने प्राइमरी कम्युनिकेशन ऐप के रूप में उपयोग करते हैं, वहीं कुछ इस पर स्मॉल बिजनेस चलाते हैं. ऐप के डाउन होने पर इसके फीचर को इस्तेमाल करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

Complaint on twitter

1 - Netizens ने ट्विटर पर आउटेज की रिपोर्ट करने के लिए कई मीम्स, फोटो और अपने फीड की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की है.
2 - कुछ महीनों से इंस्टाग्राम को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 3 - सोमवार रात से फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के आउटेज के बारे में जानकारी मिली है.

#InstagramDown : बार-बार क्यों हो रहा इंस्टाग्राम डाउन, कर रहा ट्रेंड

#InstagramDown is trending

1 - इंस्टाग्राम यूजर्स ने ट्विटर पर #Instagram Down रोल आउट करना शुरू कर दिया, जो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है.
2 - इसके अलावा यूजर्स ने पिछले एक हफ्ते में ऐप पर लगातार आउटेज और ग्लिट्स की भी शिकायत की है. वहीं कई और भी users हैं जिन्होंने आउटेज और ग्लिट्स होने की बात कही.

हालांकि अभी तक भारतीय यूजर्स की तरफ से इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. जिसका मतलब है कि भारत में इंस्टाग्राम पूरी तरह से ठीक से काम कर रहा है, लेकिन वहीं पश्चिमी देश इस परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Instagram, facebook और twitter अब यह पैसा कमाने का जरिया बन गया है. लोग अपने video, photo शेयर कर के रोजाना की घटनाओं के बारे में बताते हैं. जिससे हर तरह की खबरों को अप टू डेट रखा जाता है. यह एक तरह का social media है और इसके बंद होने पर users परेशान रहते है.


लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently, Instagram users have filed a complaint about the meta platform being down through their Twitter account. Users reported that social media platform Instagram is again facing outage.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X