Instagram के टैग फीचर में हुआ ये बड़ा बदलाव

By GizBot Bureau
|

इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नई सुविधा पेश की है जिसमें यूजर एक स्टोरी को तुरंत दोबारा पोस्ट कर सकता है जिसमें उसे टैग किया गया हो। इंस्‍टाग्राम ने लिखा जब कोई आपको किसी स्‍टोरी में टैग करेगा तो आपके पास एक सीधा मैसेज आएगा, जिसमें सामने वाले का नाम भी होगा। लेकिन अब आपके पास उस कंटेंट को अपनी स्‍टोरी में पोस्‍ट करने का ऑप्‍शन भी होगा।

Instagram के टैग फीचर में हुआ ये बड़ा बदलाव

इस फीचर को "@mention Sharing" का नाम दिया गया है। यह केवल सार्वजनिक अकाउंट पर लागू होता है और एंड्रॉइड और आईओएस पर Instagram वर्जन 48 के रूप में उपलब्ध है।

ओरिजनल पोस्टर का यूजर नाम ऑटोमेटिकली दिखाई देगा जब एक "स्टोरी" एक अलग अकाउंट पर repos ted है। यूजर के पास स्‍केल, रोटेट, पोजिशन और रचनात्मक टूल को एड करने के ऑप्‍शन भी होंगे। फोटो-शेयरिंग सेवा इंस्टाग्राम को हाल ही में अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लंबे वीडियो लाने की योजना बना रहा है, जो वर्तमान में 60-सेकंड कैप से आगे बढ़ रही है।

Secret Instagram tips (HINDI)

ऐसा कहा जा रहा है कि एक नई सुविधा तैयार की जा रही है जिसमें यूजर मौजूदा सीमा से ऊपर, लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम को यूट्यूब और स्नैपचैट डिस्कवर के जैसे लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियो के लिए 'होम' पेज लाने पर काम कर रहा है। इसका मतलब है कि Instagram में म्‍यूजिक वीडियो, स्क्रिप्ट किए गए शो और बहुत कुछ के लिए एक विशेष स्थान होगा। लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियो और वीडियो हब का अनावरण 20 जून को किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबित इंस्टाग्राम जल्द ही अपने यूजर्स को 'text-only' स्टोरीज डालने का ऑप्शन देगा। यानी कि अगर आप अपने स्टोरीज में तस्वीर नहीं लगाना चाहते, सिर्फ टेक्सट लिखना चाहते हैं, तो आप के लिए ये नया फीचर्स काफी काम का होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप के कई देशों में इंस्टाग्राम ने इस फीचर को लान्च भी कर दिया है।

इसके अलावा इंस्टाग्राम जिस दूसरे फीचर पर काम कर रहा है वो है स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन पर। रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिसके जरिए अगर आप किसी दूसरे के स्टोरी की नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो इंस्टाग्राम उसे इसका नोटिफिकेशन भेजेगा। इंस्टाग्राम यह फीचर्स अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए ला रहा है। बता दें कि स्नैपचैट में ये फीचर पहले से मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook-owned Instagram announced a change to its Stories feature that will allow users to instantly repost a Story they are tagged in as theirs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X