Instagram के नए फीचर से सावधानी से होंगे यूजर्स अनफॉलो

By Gizbot Bureau
|

इंस्टाग्राम काफी मशहूर ऐप बनता जा रहा है। हर कोई इसका इस्तेमाल करता है और अपनी तस्वीरें और स्टोरी को शेयर करता हैं। इंस्टाग्राम अपने ऐप में नए-नए फीचर जोड़कर उसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाता रहता है। इंस्टाग्राम आपकी प्राइवेसी का काफी ध्यान रखता है। अगर आपका अकाउंट प्राइवेट भी है तो फिर भी इंस्टाग्राम आपको अपने फॉलोवर्स को हटाने का ऑपशन देने जा रहा है। कई यूजर्स अपना अकाउंट प्राइवेट रखते हैं, लेकिन यह डीलर ब्रेकर साबित होता है। ऐसा भी कई बार होता है कि आप अपना अकाउंट प्राइवेट नहीं रखना चाहते लेकिन कुछ चीजों के चलते आपको ऐसा करना पड़ता है जो किसी समझौते से कम नहीं होता। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम जल्द ही इस परेशानी से आपको निजात दिलाने वाला है।

Instagram के नए फीचर से सावधानी से होंगे यूजर्स अनफॉलो

इंस्टाग्राम ने इस बात को साफ किया है कि वह एक नए फीचर पर काम कर रही है। जिसके चलते आप किसी भी फॉलोवर को अपना अकाउंट प्राइवेट किए बिना हटा सकते हैं। हालांकि इस फीचर के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नही आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस फीचर के चलते अगर आप किसी यूजर्स को अपने अकाउंट से हटाएंगे तो इससे उस यूजर को कोई नोटिफिकेशन नही मिलेगा और आप बिना जानकारी के उसे हटा सकेंगे।

इसी के साथ-साथ इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इन्ही के साथ-साथ इंस्टाग्राम और भी नए फीचर्स को शामिल कर रहा है जिसमें Mute Button और Do not disturb जैसे फीचर शामिल हैं। इन फीचर्स को ऐड करने का खास मकसद लोगों को जोड़े रखना है साथ ही इंस्टाग्राम ऐसे फीचर्स को हटाएगी जिससे यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है।

कुछ समय पहले, इंस्टाग्राम ने स्टैंडअलोन IGTV ऐप फीचर को जोड़ा जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। इस फीचर के चलते आप 60 सेकेंड की वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल iOs और Andriod दोनो ही स्मार्टफोन में कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि आप इसमें वर्टिकल फोरमेट में वीडियो शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ऐप सिर्फ 15 सेकेंड की स्टोरी और 60 सेकेंड के वीडियो अपलोड करने का मौका अपने यूजर्स को देता है। इंस्टाग्राम ने नए IGTV ऐप के बारे में बताया कि आप वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ उन्ही लोगों की IGTV वीडियो को देख सकते हैं जिन्हें आप फॉलो कर रहे होते हैं। आप इन वीडियो पर कमेंट और लाइक भी कर सकते हैं। अगर आप वीडियो का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो इसकी जानकारी यूजर्स को नही मिलती है। अब इस बात का इंतजार है कि इंस्टाग्राम अपने आने वाले नए फीचर को यूजर्स के सामने कब पेश करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram has confirmed that it is testing a new feature that allows users to remove followers without having to make their accounts private.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X