Jio का टॉवर लगवाएं और लाखों रुपए कमाएं

|

रिलायंस जियो ने 2016 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। आज के समय में कंपनी अपनी सफलता का जश्न मना रही है। जियो ने अपने यूजर्स को सस्ता डेटा देने के साथ-साथ और भी कई सर्विस को लागू कर दिया है। कंपनी के फीचर फोन भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं। अब कंपनी देश में लोगों को एक्सट्रा पैसे कमाने का मौका दे रही है।

Jio का टॉवर लगवाएं और लाखों रुपए कमाएं

बता दें, अगर आपके घर की छत 500 वर्गफुट तक फैली हुई है तो आप कंपनी को कॉल करके अपने घर पर मोबाइल टावर लगाकर एक्सट्रा इनकम कमा सकते हैं। ऐसा करने से कंपनी को भी अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जल्द ही अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और कॉलड्रॉप को रोकने के लिए 74 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही हैं। जिसमें मोबाइल टावर को भी शमिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:-  Jio's Happy New Offer, मिलेगा 100% कैशबैकयह भी पढ़ें:- Jio's Happy New Offer, मिलेगा 100% कैशबैक

कंपनी लगाएगी 1 लाख टावर

रिलायंस जियो अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी रहती है। यही कारण है कि आज के समय में कंपनी के पास बाकी टेलिकॉम कंपनियों से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बता देंं, कंपनी पहले ही नेटवर्क और डाटा स्पीड बढ़ाने के लिए अप्रैल 2018 से देशभर में करीब 1 लाख मोबाइल टावर लगा चुकी है। इसके पहले भी कंपनी ने पहले चरण में टावर लगाए हैं। कुछ खबरों से पता चलता है कि रिलायंस जियो देशभर में करीब 1 लाख टावर लगाने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिससे अपने छत पर टावर लगाने वाले लोगों को भी इनकम कमाने का मौका मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio company is giving people an opportunity to earn extra money in the country. If the roof of your house extends to 500 sq ft, then you can earn Extra Income by calling the company and putting a mobile tower at your home. By doing so, the company will also help strengthen its network. For this, 74 thousand crore rupees are going to be spent.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X