ये स्मार्टफोन देगा 10 घंटे का टॉक-टाइम, कीमत 4,499 रुपए

|

इंटेक्स ने भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Intex Aqua Lions T1 Lite VR लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन भारत में 4,499 रुपए में पेश किया है। इस फोन में औसत फीचर्स दिए हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 10 घंटों का टॉक टाइम देती है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन वर्चुअल रियलिटी हैडसैट के साथ आता है, जिसमें यूजर्स वीआर ग्लास लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खासतौर पर वर्चुअल रियलिटी का मजा लेने के लिए डिजाइन किया है। इस स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च इंटेक्स एक्वा लायंस T1 लाइट का अपग्रेड वर्जन कहा जा रहा है।

ये स्मार्टफोन देगा 10 घंटे का टॉक-टाइम, कीमत 4,499 रुपए

इंटेक्स एक्वा लायंस T1 लाइट VR स्मार्टफोन को भारत में शैंपेन, स्टील ग्रे और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन वेबसाइट नापतोल से भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इंटेक्स एक्वा लायंस T1 लाइट VR स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया है, जो 480x854 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 2200mAh क्षमता वाली बैटरी दी है।

इंटेक्स के इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर SC9832A प्रोसेसर और माली-400 GPU चिपसेट दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, FM रेडियो, 3.5mm जैक और माइक्रो USB पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए हैं।

इंटेक्स स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक डेटा सेव किया जा सकता है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वीआर हैडसेट के साथ पेश किया है, जिसमें यूजर्स VR ग्लास के जरिए वीडियो और गेम्स का मजा ल सकते हैं।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा लायंस T1 लाइट VR में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो ब्यूटी मोड, पैनॉरमा, बर्स्ट मोड के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex Aqua Lions T1 Lite VR launched in india at Rs 4499 comes with 4G VoLTE support, Android Nougat and vertual reality headset.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X