दो फोन के बराबर है इस स्‍मार्टफोन की बैटरी

By Rahul
|

4000 एमएएच यानी लगभग 11 घंटे का टॉक टाइम और 500 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम, ये सब आपको मिलेगा इंटेक्‍स के नए एक्‍वा पॉवर एंड्रायड स्‍मार्टफोन में जिसमें ऑक्‍टाकोर एसओएस प्रोसेसर के साथ कई दूसरी खूबियां दी गईं हैं वो भी 8,444 रुपए में, इंटेक्‍स एक्‍वा पॉवर उन गिने चुने स्‍मार्टफोन्‍स में से एक हैं जिसमें इतनी पॉवरफुल बैटरी दी गई है।

दो फोन के बराबर है इस स्‍मार्टफोन की बैटरी

इसके अलावा आपको लिनोवो प 780 और माइक्रोमैक्‍स कैनवास पॉवर, लिनोवो वाइब जी 2 प्रो और जोलो क्‍यू 3000 में लगभग ऐसी की बैटरी मिल जाएगी। इंटेक्‍स एक्‍वा पॉवर को ब्‍लैक, ब्‍लू, ग्रे के अलावा व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन में लांच किया गया है।

इंटेक्‍स एक्‍वा पॉवर में एंड्रायड का 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है साथ में 5 इंच की FWVGA आईपीएस स्‍क्रीन इसे और बेहतर बनाती है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फोटो कैपचरिंग के लिए 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, लिड फ्लैश और 2 मेगापिक्‍सल वीडियो कॉलिंग कैमरा लगा हुआ है।

दो फोन के बराबर है इस स्‍मार्टफोन की बैटरी

फोन के रियर यानी मेन कैमरे में फेस ब्‍यूटी, लाइव फोटो मोड, स्‍माइल शॉट, एचडीआर, वॉयस कैपचरिंग, फेसडिटेक्‍शन जैसे फीचर दिए गए हैं। इंटेक्‍स का एक्‍वा पॉवर उन लोगों को काफी पसंद आएगा जिन्‍हें हमेशा ट्रैवल करना पड़ता है यानी फिर वे इंटरनेट या फिर वीडियो देखने में अपना ज्‍यादा समय बिताते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex has launched the Aqua Power smartphone in India at Rs. 8,444. The Indian Chinese handset maker has announced that the smartphone is now available to buy from retail stores in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X