ऑनलाइन मिलना शुरु हो गए इंटेक्‍स एक्‍वा Q3 और एक्‍वा X15

By Rahul
|

बजट स्‍मार्टफोन की रेंज में इंटेक्‍स मोबाइल ने एक्‍वा क्‍यू 3 और इंटेक्‍स एक्‍वा एक्‍स 15 मार्केट में लांच किए थे जो ऑनलाइन ईकार्मस साइट में मिलना शुरु हो चुके हैं। इंटेक्‍स एक्‍वा एक्‍स 15 मार्केट में उपलब्‍ध सबसे सस्‍ते एंड्रायड फोन्‍स में से एक हैं । एक्‍वा क्‍यू 3 ऑनलाइन साइट में 5769 रुपए में मिल रहा है जबकि एक्‍वा एक्‍स 15 की कीमत 2399 रुपए है।

ऑनलाइन मिलना शुरु हो गए इंटेक्‍स एक्‍वा Q3 और एक्‍वा X15

अब कीमत इतनी कम है तो कुछ फीचरों में उपभोक्‍ताओं को समझौता तो करना ही होगा, एक्‍वा के दोनों मॉडलों में एंड्रायड का 4.2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जो बेशक पुराना हो चुका है। फोन की परफार्मेंस एवरेज कही जा सकती है इसके लिए इसमें 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर लगा हुआ है।

फोन में 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। इन सभी फीचरों के अलावा इसकी सबसे खास बात है इसमें लगा हुआ ड्युल कैमरा यानी 2 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा साथ वीजिए सेकेंडरी कैमरा भी आपको मिलेगा। इसके अलावा फोन में 512 एमबी इंटरनल मैमोरी और 256 एमबी की रैम दी गई है।

ऑनलाइन मिलना शुरु हो गए इंटेक्‍स एक्‍वा Q3 और एक्‍वा X15

एक्‍वा X15 में 4.5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए टच स्‍क्रीन दी गई है साथ में एंड्रायड किटकैट और 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर इसे पिछले मॉडल से थोड़ा ज्‍यादा पॉवरफुल बनाता है। साथ में ड्युल सिम, 3जी कनेक्‍टीविटी और 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी कीमत के हिसाब से वाजिब कहीं जा सकती है।

ईबे से एक्‍वा X15 खरीदने के लिए क्लिक करें
इंडियाटाइम्‍स से इंटेक्‍स एक्‍वा Q3 खरीदने के लिए क्लिक करें

Aqua X15 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

1- एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
2- 4.5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए आईपीडी स्‍क्रीन
3- 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
4- 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्‍टोरेज, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
5- 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
6- 1800 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
The Intex Aqua X15 is one of the cheapest Android smartphones we’ve seen on the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X