क्‍या आप जानते हैं 2,999 रुपए के इस स्‍मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर होंगे ?

|

पीसी एसेसरीज़ के क्षेत्र की की जानी मानी कंपनी इंटेक्‍स टेक्‍नालॉजी ने अपनी स्‍मार्टफोन रेंज में अब का सबसे कम कीमत वाला हैंडसेट एक्‍वॉ 4 एक्‍स लांच किया है। इसे बाजार में 2,999 रुपए में उतारा गया है। भारत में कम कीमत के स्‍मार्टफोन की मांग को पूरा करने के लिए ढेरों कंपनियों के स्‍मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन फिर भी 5,000 रुपए की रेंज का एक बड़ा तबका ऐसा है जिसे अपनी पसंद का स्‍मार्टफोन लेने के लिए ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ती है।

 

पढ़ें: मजाक बन चुका है आईफोन 6 का, जाने कैसे ?

इंटेक्‍स एक्‍वा 4 एक्‍स में 4 इंच की स्‍क्रीन के साथ गूगल का एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है साथ ही इसमें 3जी, ड्युल सिम और 512 एमबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसमें से 256 एमबी मैमोरी पहले से इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशन और दूसरे डाक्‍यूमेंट में प्रयोग हो जाती है। हालाकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक मैमोरी बढ़ा सकते हैं।

कैमरे के फीचरों में नजर डालें तो इंटेक्‍स एक्‍वा 4 एक्‍स में स्‍माइल डिटेक्‍शन जैसे फीचरों वाला 2 मेगापिक्‍सल का मेन और सेल्‍फी के लिए वीजिए कैमरा दिया गया है। फोन में 1,300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इंटेक्‍स ने एक्‍वा 4X की बिक्री के लिए खासतौर से ईबे के साथ एक करार किया है जिसके तहत ईबे में एक्‍वा 4X 2,999 रुपए में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

आईए नजर डालते हैं इंटेक्‍स के कुछ दूसरे बजट स्‍मार्टफोन्‍स पर

Intex Aqua Octa

Intex Aqua Octa

खरीदने के लिए क्‍लिक करें
आक्‍टाकोर प्रोसेसर
13 मेगापिक्‍सल कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडीरी कैमरा
16 जीबी मैमोरी
ड्युल सिम
एंड्रायड 4.2.2 ओएस
1.7 MT6592 प्रोसेसर
6 इंच की स्‍क्रीन

Intex Aqua i7

Intex Aqua i7

खरीदने के लिए क्लिक करें
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
4.2 जैलीबीन ओएस
क्‍वॉड कोर 1.5 गीगाहर्ट प्रोसेसर
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
1.5 MTK 6589 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर

Intex Aqua I5 HD
 

Intex Aqua I5 HD

खरीदने के लिए क्लिक करें
5 इंच की स्‍क्रीन
ड्युल सिम
13 मेगापिक्‍सल ऑटोफोकस कैमरा
1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
4.2.2 जैलीबीन ओएस
फ्लिप टू म्‍यूट
मूवी मेकर ऐप
2000 एमएएच बैटरी

Intex Aqua 3G

Intex Aqua 3G

खरीदने के लिए क्लिक करें
4.2 जैलीबीन ओएस
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर सीपीयू
256 एमबी रैम
ड्युल सिम, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस
1400 एमएएच बैटरी

 

 

Intex Aqua Style Pro

Intex Aqua Style Pro

खरीदने के लिए क्‍लिक करें
एंड्रायड 4.4.2 जैलीबीन ओएस
ड्युल कैमरा
8.0 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा
2.0 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.2 गीगाहर्ट प्रोसेसर
लिड फ्लैश लाइट

Intex Aqua Y2

Intex Aqua Y2

खरीदने के लिए क्लिक करें
4 इंच की स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
1500 एमएएच बैटरी

Intex IN 2010 NANO2

Intex IN 2010 NANO2

खरीदने के लिए क्लिक करें
ड्युल सिम
1.8 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
प्राइमरी कैमरा
4 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एफएम रेडियो
जीपीआरएस

Intex Aqua T3

Intex Aqua T3

खरीदने के लिए क्‍लिक करें
4.2.2 जैलीबीन ओएस
2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
1300 एमएएच बैटरी
3.5 इंच की स्‍क्रीन
1 साल की इंटेक्‍स वारंटी

Intex Jazz

Intex Jazz

खरीदने के लिए क्लिक करें
मिनी सिम
ड्युल सिम सपोर्ट
2.4 इंच की स्‍क्रीन
1.3 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1800 एमएएच बैटरी
16 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3.5 एमएम ऑडियो जैक

Intex Aqua i14

Intex Aqua i14

खरीदने के लिए क्लिक करें
5 इंच की स्‍क्रीन
4.4 किटकैट एंड्रायड ओएस
1 जीबी रैम
ड्युल सिम सपोर्ट

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex is yet to walk the distance if it is to gain similar kind of momentum in the market as that of Micromax. However, the secret is to make most out of the budget market. And that's what the company has done with the newly launched Aqua 4X handset. It just costs Rs. 2,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X