जानिए 9 कारण क्‍यों इतना पॉपुलर है लावा का पिक्‍सल वी 1 स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

इंडियन स्‍मार्टफोन मेकर लावा ने हाल ही में एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है, पिक्‍सल वी 1 नाम के एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन के ना सिर्फ दाम कम है बल्‍कि परफार्मेंस में भी ये दूसरे हैंडसेट के पसीने छुड़ा देगा। हाई क्‍वालिटी एक्‍सपीरियंस के अलावा यूजर को फास्‍ट वर्जन एंड्रायड भी मिलेगा जो 2 एक्‍स परफार्मेंस देगा।

आइए नजर डालते हैं लावा पिक्‍सल वी 1 स्‍मार्टफोन के फीचरों पर

प्रीमियम डिजाइन

प्रीमियम डिजाइन

फोन में 73.6 प्रतिशत पूरी बॉडी की स्‍क्रीन दी हुई है, वेट 135 ग्राम है जो इसे सेगमेंट में इसे सबसे कम बनाता है।

डिस्‍प्‍ले

डिस्‍प्‍ले

फोन में 5.5 इंच की फुल आईपीएस एचडी स्‍क्रीन दी गई है। इस सेगमेंट के स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन पर नजर डालें तो लावा पिक्‍सल V1 में 73.6 की जगह 76.5 एमएम की चौड़ी स्‍क्रीन मिलती है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

फोन में 1.3 गिग क्‍वॉड कोर प्रोसेसर, माली 400MP2 जीपीयू और 2 जीबी डीडीआर 3 रैम दी गई है जो एंड्रायड वन के साथ मिलकर यूजर को फास्‍ट स्‍पीड देते हैं।

स्‍टोरेज

स्‍टोरेज

डिवाइस में 32 जीबी की इंटरनल मैमारी दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। इस प्राइज सेगमेंट में कंज्‍यूमर को जहां मैमोरी एक्‍पेंड करने का फीचर मिल रहा है वहीं दूसरी ओंर यूजर को फोन अपग्रेड करने में मैमोरी की दिक्‍कत भी नहीं होगी।

कैमरा

कैमरा

पिक्‍सल v1 में 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा और 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। कैमरे की सबसे खास बात है इमसें 5 लेयर वाला लारगन लेंस लगा हुआ है जसो 1.4 माइक्रॉन पिक्‍सल साइज और एफ 2.0 अपरचर के साथ बेहतरीन फोटो कैपचर करता है।

सेल्‍फी शूटर

सेल्‍फी शूटर

स्‍मार्टफोन में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है जिससे 8 मेगापिक्‍सल तक की हाईक्‍वालिटी सेल्‍फी आप खींच सकते हैं। सेल्‍फी कैमरे से 1.4 माइक्रॉन पिक्‍सल साइज की तस्‍वीर क्‍लिक कर सकते हैं साथ में ब्‍लू ग्‍लास फिल्‍टर और 4 लेयर लारगन लेंस लगा हुआ है।

बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ

लावा पिक्‍सल V1 में 2560 एमएएच की लाईपो बैटरी दी गई है जिसे ऑप्‍टमाइज करके 90 मिनट तक का बैकप और बढ़ाया जा सकता है।

लेटेस्‍ट प्‍लेटफार्म

लेटेस्‍ट प्‍लेटफार्म

फोन में आपको 2 साल तक लेटस्‍ट अपडेट मिलेगा यानी आपके फोन में हमेशा लेटेस्‍ट ओएस रहेगा।

हाईपरफार्मेंस एंड्रायड वन

हाईपरफार्मेंस एंड्रायड वन

एंड्रायड वन में हमेशा आपको हाईक्‍वालिटी एक्‍सपीरियंस के साथ लेटेस्‍ट फास्‍ट अपडेट तिमलेगा जो दुगनी परफार्मेंस देगा।

 
English summary
Indian smartphone maker, Lava recently launched Android One smartphone in the Indian market. The Pixel V1 is a part of Google Android One initiative aiming to provide good and affordable Android smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X