अब मास्क पहने हुए फेस को भी पहचान लेगा iPhone, जानिए इसकी पूरी जानकारी

|

एप्पल के iOS 14.5 अपडेट में फेस आईडी फीचर को अपडेट किया जा रहा है। अब आपका आईफोन फेस अनलॉक फीचर से तब भी खुल जाएगा, जब आपने मास्क पहना हुआ होगा। सरल भाषा में बताएं कि आप मास्क पहने हुए स्थिति में भी अपने आईफोन को फेस अनलॉक फीचर के जरिए खोल पाएंगे। इसके लिए एप्पल कंपनी एक नया अपडेट iOS 14.5 में करने जा रही है।

अब मास्क पहने हुए फेस को भी पहचान लेगा iPhone, जानिए इसकी पूरी जानकारी

मास्क के साथ भी खुलेगा आईफोन

द वॉल स्ट्रीट जर्नल से जोआना स्टर्न की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिनके पास एप्पल वॉच होगा, वो अपने आईफोन को आसानी से मास्क के साथ खोलने का फायदा उठा पाएंगे। हालांकि आपको बता दें कि अपने एप्पल वॉच को भी OS 7.4 से अपडेट करना जरूरी होगा।

कोरोना काल में काफी उपयोगी होगा फीचर्स

कोरोना वायरस यानि कोविड-19 की इस भयंकर महामारी की वजह से मास्क पहनना सभी इंसानों के लिए एक सबसे जरूरी काम बन गया है, ताकि वो इस जान लेवा संक्रमित वायरस से होनी वाली खतरनाक बीमारी से बच सके। अब अगर आपके फोन को अनलॉक करने के लिए मास्क को हटाने की जरूरत होती है तो पब्लिक प्लेस पर संक्रमण का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में एप्पल कंपनी के आईफोन में इस तरह का अपडेट आना भविष्य के लिए एक अच्छा फीचर होगा।

वॉच में मिलेगी नोटिफिकेशन

इसके अलावा जैसे ही इस अपडेट के जरिए आपका आईफोन अनलॉक होगा, तो आपके एप्पल वॉच में एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें हैप्टिक फीडबैक दिया गया होगा। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि Wrist Direction फीचर ऑन हो।

फिलहाल बीटा वर्ज़न में iOS 14.5

हालांकि आपको बता दें कि iOS 14.5 अभी भी बीटा वर्ज़न में ही है। इसके स्टेबल वर्ज़न को कब रिलीज किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि नए अपडेट में ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरिसी कंट्रोल्स भी शामिल होगा। इसके अलावा इसमें Xbox और PlayStations5 का सपोर्ट भी होगा, जो आईफोन और आईपैड दोनों पर काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Face ID feature is being updated in Apple's iOS 14.5 update. Now your iPhone will open with Face Unlock feature even when you are wearing a mask. In simple language, tell that you will be able to open your iPhone through Face Unlock feature even while wearing a mask. For this, the Apple company is going to make a new update to iOS 14.5.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X