iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू, ये हैं सारे ऑफर्स

|

iPhone 12 और iPhone 12 Pro को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जा चुका है। बता दें कि आईफोन 12 सीरीज़ को अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो पिछले हफ्ते यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए थे। और तब से ही भारत में इन मॉडल्स के प्रीऑर्डर की शुरुआत हो गई थी। वहीं, सीरीज़ के अन्य फोन iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max को नवंबर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone 12 और iPhone 12 Pro की कीमत

आईफोन 12 के शुरुआती 64 जीबी वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल को 84,900 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 94,900 रुपये होगा।

जबकि इसके iPhone 12 Pro के बेस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होगी है। इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, 512 जीबी स्टोरेज विकल्प वाले मॉडल के लिए 1,49,900 रुपये देने होंगे।

दोनों ही मॉडल्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकेगा। Apple का ऑनलाइन स्टोर iPhone 12 पर 22,000 रुपये और iPhone 12 Pro पर 34,000 रुपये का ट्रेड-इन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह, Amazon पर भी आपको डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ने अभी फोन को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया है।

iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू, ये हैं सारे ऑफर्स

अगर ऑफर्स की बात करें तो जो ग्राहक ऐप्पल के ऑथराइज़ डिस्टिब्यूटर के जरिए फोन खरीदेंगे, उन्हें HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को ईज़ी ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा। यानि ऑफर के बाद फोन की आईफोन 12 की कीमत 73,900 रुपये हो जाएगी। वहीं, आईफोन 12 प्रो स्मार्टफोन को HDFC Bank कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। जिसके बाद आईफोन 12 प्रो की कीमत घटकर 1,14,900 रुपये हो जाएगी।

iPhone 12, iPhone 12 Pro स्पेसिफिकेशन्स

दोनों ही मॉडल्स आईओएस 14 पर ऑपरेट होते हैं। दोनों फोन की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। जिसमें सिरेमिक शील्ड सपोर्ट दिया गया है। नए मॉडल्स A14 बायोनिक से पॉवर्ड है जो कि iPhone 11 के A13 की तुलना में बहुत फास्ट है।

कंपनी ने A14 चिप को ही नए लाइनअप मॉडल्स में इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से ये 60 फ़ीसदी ज़्यादा फ़ास्ट ग्राफ़िक्स ऑफर करती है। 2020 iPhone सीरीज़ में 5जी सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, भारत में अभी 5जी नेटवर्क की शुरुआत नहीं है तो यहां इसका फायदा नहीं मिल सकेगा।

स्क्रीन और कैमरा सेटअप

iPhone 12 और iPhone 12 Pro समान 6.1-इंच स्क्रीन है। आईफोन 12 में ड्यूल कैमरा है जिसके सेंसर एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ सेंसर है। एक वाइड एंगल है तो दूसरा अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर है। जबकि iPhone 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें एक वाइड एंगल (एफ/1.6), अल्ट्रा-वाइड (एफ/2.4) और एक अतिरिक्त टेलीफोटो (प्रो में एफ/2.0 और प्रो मैक्स में एफ/2.2) के साथ 12 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं।

इसमें लो लाइट (और नाइट-मोड पोर्ट्रेट्स) में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है। यह 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। दोनों की बैटरी लाइफ की बात करें तो iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। ये मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और ची वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) सपोर्ट करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
iPhone 12 और iPhone 12 Pro को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जा चुका है। बता दें कि आईफोन 12 सीरीज़ को अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो पिछले हफ्ते यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए थे।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X