iPhone 12 हुआ लॉन्च, बाकी एप्पल प्रॉडक्ट भी हुए पेश

|

टेक जॉयंट ऐप्पल ने मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे अपने मच अवेटिड इवेंट की शुरुआत की। इस इवेंट में कंपनी अपनी आईफोन 2020 सीरीज को पेश कर रही है। ऐप्पल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब के ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत की। ऐप्पल के इस इवेंट को Hi Speed इवेंट के नाम से बुलाया जा रहा है जिसका मतलब है कि आईफोन 12 सीरीज के मॉडल्स यूज़र्स को फास्टर एक्सपीरियंस देंगे।

iPhone 12 हुआ लॉन्च, बाकी एप्पल प्रॉडक्ट भी हुए पेश

होमपॉड मिनी लॉन्च

इवेंट के दौरान करीब 11 बजे कंपनी ने नए होमपॉड मिनी को इंटेलीजेंस असिस्टेंट के साथ पेश किया। ये डिवाइस घरों को अधिक स्मार्ट बनाने की क्षमता रखता है। इस डिवाइस को नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नया होमपॉड मिनी 360 डिग्री साउंड एक्सपीरियंस देगा।

ये स्मार्ट स्पीकर सिरी को भी सपोर्ट करता है। होमपॉड मिनी आपको आईफोन के ज़रिए आपको नई कॉल या मैसेज आदि आने पर अलर्ट करने के लिए कैपेबल है। बता दें कि ऐप्पल ने इसे दो कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 99 डॉलर रखी गई है। इसमें ग्राहकों को व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर उपलब्ध कराया जाएगा। इंडियन मार्केट में इसे apple.com और apple authorised resellers के ज़रिए खरीदा जा सकेगा। भारत करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 9900 रुपए होगी।

आईफोन 12 हुआ लॉन्च

होमपॉड मिनी के बाद कंपनी ने अपने आईफोन 12 सीरीज के पहले आईफोन यानि आईफोन 12 को पेश किया। इसे पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है। इसमें यूज़र्स को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर उपलब्ध कराया जाएगा। आईफोन 12 तो सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्क्रीन अब तक की सबसे ड्यूरेबर और बेस्ट स्क्रीन होगी। ये सिरेमिक शील्ड सपोर्ट करता है। कंपनी ने ये भी कहा है कि आईफोन 12 4 गुना बेहतर ड्रॉप परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है।

iPhone 12 का कैमरा सेटअप

iPhone 12 को 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + 12MP वाइड एंगल लेंस के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि IPhone 12 का कैमरा लॉ लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने नाईट मोड में भी काफी सुधार किया है। अब iphone 12 के सभी मॉडल्स के फ्रंट और रियर कैमरा में नाईट मोड दिया गया है।

iPhone 12 की परफॉरमेंस

IPhone 12 A14 बायोनिक से पॉवर्ड है जो कि iPhone 11 के A13 की तुलना में बहुत फास्ट है। कंपनी ने A14 चिप को ही नए लाइनअप मॉडल्स में इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से ये 60 फ़ीसदी ज़्यादा फ़ास्ट ग्राफ़िक्स ऑफर करेगी।

Apple ने iphone12 के सभी मॉडल्स में incredible गेमिंग परफॉरमेंस को हाईलाइट किया है। जिसका मतलब ये है कि सभी मॉडल्स गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस देंगे।

Apple ने iPhone 12 मिनी की घोषणा की

IPhone 12 मिनी वो सब कुछ ऑफर करता है जो iPhone 12 में है। बस ये उसका मिनी वर्जन कहा जा सकता है। इसकी 5.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह पांच कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें लेटेस्ट बायोनिक ए15, आईओएस 14 दिया गया है। Apple के नए iPhones में ईयरबड या चार्जर साथ नहीं दिये जायेंगे।

iPhone 12, iPhone 12 मिनी कीमत

Apple ने iPhone 12 को 799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया, जबकि iPhone 12 Mini की कीमत $ 699 से कम है।

iPhone 12 प्रो मॉडल की घोषणा की

Apple ने अपनी सीरीज के iPhone 12 प्रो और iPhone 12 Pro मैक्स को भी इंट्रोड्यूस कर दिया है।

इसका प्रो मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ आता है जबकि प्रो मैक्स 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों आईफ़ोन A14 बायोनिक चिपसेट से पॉवर्ड हैं।

iPhone 12 प्रो 12MP के अल्ट्रावाइड 12MP वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। ये दोनों ही आईफोन डीप फ्यूजन कैमरा फीचर से लैस हैं।

iPhone 12 Pro मैक्स, iPhone 12 प्रो कैमरों की तुलना में अधिक 'प्रो-लेवल' सुविधाओं के साथ नए कैमरा सिस्टम से लैस है। इसके अलावा HDR वीडियो रिकॉर्डिंग पहली बार iPhones में फीचर की गई है। आईफोन 12 प्रो डॉल्बी विजन एचडीआर में भी वीडियो रिकॉर्ड करने में कैपेबल होगा और फोटो ऐप में ही एडिट भी होगा।

आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स

Apple ने iPhone 12 प्रो की घोषणा $ 999 की शुरुआती कीमत पर की है। iPhone 12 प्रो तीन स्टोरेज मॉडल में आता है जिसमें 128GB, 256GB और 512GB शामिल हैं। IPhone 12 प्रो मैक्स $ 1099 से शुरू होता है और यह तीन मॉडल 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध होगा।

भारत में iPhone 12 सीरीज़ की कीमत

iPhone 12 और iPhone 12 मिनी 64GB, 128GB, और 256GB मॉडल में ब्लू , ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट, और PRODUCT (RED) में उपलब्ध होंगे, जो क्रमशः Apple.com से और Apple authorised resellers के माध्यम से 79,900 रुपये और 69,900 रुपये में ख़रीदे जा सकेंगे। iPhone 12 भारत में शुक्रवार, 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB, और 512GB मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड, और पेसिबल ब्लू में उपलब्ध होगा, जो Apple.com से क्रमश: 119,900 और 129,900 रुपये में मिलेगा।, आप इसे ऐप्पल ऑथोराइज़र्स रिसेलर्स से भी खरीद सकेंगे। iPhone 12 Pro भारत में शुक्रवार, 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech Joynt Apple debuted their Mach Awned event on Tuesday at 10:30 pm. In this event, the company is presenting its iPhone 2020 series. Apple introduced live streaming through its official website and YouTube. Apple's event is being called as Hi Speed event, which means that the models of the iPhone 12 series will give users a faster experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X