iPhone 12 सीरीज़ - 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे 4 नए मॉडल, जानें हर डिटेल

|

आगामी 13 अक्टूबर को ऐप्पल का स्पेशल इवेंट ऑर्गेनाइज़ होना जा रहा है। जिसमें कंपनी अपनी लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन टेक मार्केट में ऐप्पल के अपकमिंग प्रोडक्ट्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।

iPhone 12 सीरीज़ - 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे 4 नए मॉडल, जानें हर डिटेल

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इवेंट में टेक दिग्गज अपनी मोस्ट अवेटिड सीरीज iPhone 12 को पेश करेगी। इस बार आईफोन 2020 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। जो iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini हो सकते हैं। बता दें कि iPhone 12 Mini बिल्कुल नया मॉडल है जिसे पहले बार लॉन्च किया जाएगा।

ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि ऐप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 5जी सपोर्ट दे सकती है। जैसा हमने आपको बताया कि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली कुछ भी शेयर नहीं किया है। इसीलिए हम आपको अभी तक इवेंट और इसके प्रोडक्ट्स के जुड़ी लीक्स और अफवाहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 12 सीरीज कीमत (expected)

अफवाहों के मुताबि, iPhone 12 की कीमत 649 डॉलर (लगभग 47,600 रुपये) से शुरू होगी। वहीं, iPhone 12 Pro की 749 डॉलर (लगभग 54,900 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 (लगभग 80,500 रुपये) से शुरू हो सकती है।

हाालांकि कुछ अन्य लीक्स के मुताबिक आईफोन 12 सीरीज 699 डॉलर (लगभग 51,200 रुपये) से शुरू हो सकती है। बता दें कि तीन के एक टिपस्टर ने दावा किया है कि आईफोन 12 सीरीज़ 749 डॉलर (लगभग 54,900 रुपये) से शुरू हो सकती है। अभी तक iPhone 12 Mini की कीमत को लेकर कोई भी लीक सामने नहीं आई है।

संभावनाएं है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स के 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट पेश हो सकते हैं।

iPhone 12 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (expected)

आईफोन का सबसे छोटा मॉडल iPhone 12 Mini है। जिसकी डिस्प्ले 5.4-इंच बताई जा रही है। इसके अलावा स्टैंडर्ड iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 6.1-इंच की डिस्प्ले और iPhone 12 Pro Max की 6.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। अपकमिंग हैंडसेट्स की परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इन्हें ए14 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। नया चिप पहले से ही iPad Air (4th Gen) को पावर दे रहा है।

5जी सपोर्ट वाला आईफोन

वहीं, 5जी सपोर्ट को लेकर अफवाहों की बात करें तो फिलहाल आईफोन 12 मिनी को लेकर कोई लीक सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को 5जी सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। हालांकि, लाइनअप में टॉप-एंड मॉडल iPhone 12 Pro Max - बेहतर और तेज़ मिलीमीटर-वेव (एमएमवेव) 5जी सपोर्ट के साथ आ सकता है, जबकि अन्य दो मॉडल में सब -6 गीगाहर्ट्ज़ 5जी कनेक्टिविटी होने की संभावना है।

गौरतलब है कि ऐप्पल के मौजूदा iPad Pro मॉडल LiDAR सेंसर से लैस है। इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max भी नए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के अनुभवों को सक्षम करने के लिए Sony LiDAR सेंसर के साथ लॉन्च हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि
आईफोन 12 प्रो मॉडल की रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। साथ ही इसमें 240fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मौजूद होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple's special event is going to be organized on October 13. In which the company is preparing to launch its latest iPhone 12 series. However, the company has not shared any official information about the products currently being launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X